NEWS: ओमप्रकाश क्षत्रिय ने फिर किया नीमच जिले का नाम रोशन, विद्या वाचस्पति की उपाधि से हुए सम्मानित, साहित्यकार साथियों ने दी बधाई, पढ़े खबर

ओमप्रकाश क्षत्रिय ने फिर किया नीमच जिले का नाम रोशन, विद्या वाचस्पति की उपाधि से हुए सम्मानित, साहित्यकार साथियों ने दी बधाई, पढ़े खबर

NEWS: ओमप्रकाश क्षत्रिय ने फिर किया नीमच जिले का नाम रोशन, विद्या वाचस्पति की उपाधि से हुए सम्मानित, साहित्यकार साथियों ने दी बधाई, पढ़े खबर

रतनगढ़। नीमच जिले के प्रसिद्ध बाल साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, गाँधीनगर, भागलपुर ने आपकी सुदीर्घ हिंदी सेवा, सारस्वत साधना, कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ, शैक्षिक प्रदेयों, महनीय शोधकार्य तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर 'विद्यावाचस्पति' सारस्वत सम्मान प्रदान किया है।

स्मरणीय रहे कि यह सम्मानोपाधि पीएचडी के समकक्ष है। ओमप्रकाश क्षत्रिय को मिले इस सम्मान को लेकर सभी ईष्टमित्रों, पत्रकार बंधु, साहित्यकार साथियों आदि ने इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की हैं।