NEWS : विकसित भारत संकल्प यात्रा, मनासा में विशेष कार्यक्रम आयोजित, इन्हें मिला योजनाओं का लाभ, विधायक मारु सहित ये रहें मौजूद, पढ़े खबर

विकसित भारत संकल्प यात्रा, मनासा में विशेष कार्यक्रम आयोजित,

NEWS : विकसित भारत संकल्प यात्रा, मनासा में विशेष कार्यक्रम आयोजित, इन्हें मिला योजनाओं का लाभ, विधायक मारु सहित ये रहें मौजूद, पढ़े खबर

मनासा। भाजपा की सरकार में आज देश प्रदेश का परिदृश्य बदला है। हर जरूरतमंद व्यक्ति की हर जरूरत पुरी होना चाहिए। यह विकास भाजपा सरकार ने किया है। गरीब की छत का आंस का सपना पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना में उनकां पक्का मकान बन रहा है। जिसके पास जमीन नहीं है उन्हे जमीन उपलब्ध कराकर आवास दिया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से इलाज के लिए 5 लांख रूपए मिल रहे है। किसान को सम्मान निधि मिल रही है। बहनों के हाथ खर्च निकल रहे है बेटियां लाड़ली लक्ष्मी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वंचितो और गरीबो हर योजना का का लाभ मिल रहा है। 

यह बात मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू ने कहीं। वह गांव पिपल्या घोटा और खड़ावदा में विकसीत भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रद्युम्न मारू, कैलाश आगार, मंडल अध्यक्ष मदन रावत,  कैलाश पुरोहित, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र मालवीय,  मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मुकेश डांगी, कैलाश जी आगार, जनपद सदस्य विजय शर्मा, भगतराम पाटीदार, पंकज पोरवाल, कैलाश  घाटी, सत्यनारायण मंडवारिया, सत्यनारायण सोडानी, दिनेश जी राठौर आदि मंचासीन थे। आगे विधायक मारू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आप कार्यक्रम के माध्यम से आपके गांव में आना हुआ। आप सभी ने पुनः मुझे आशीर्वाद प्रदान किया और विधानसभा भेजा पुनः प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई इसके लिए सभी का आभार। महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा है आज विकसीत भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से भी योजना के फार्म भरे जा रहे है। 

गैस एजेंसी और विभाग के लोग भी यहां स्टॉल लगा के बैठे है और उज्जवला योजना के फार्म ले रहे है। वंछित महिलाएं योजना का लाभ ले उन्हे निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलेगा। विकसीत भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की योजना से ग्राम वासियों को अवगत कराया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर विभागवार योजना के स्टॉल लगाकर भी वंचित लोगों के नाम जोडे जा रहे है। उपस्थित अधिकारी कर्मचारी ग्रामीणों की समस्या सुन उनका निराकरण कर रहे है।