NEWS : नीमच की बिटिया लुभांशी अंब को जल्द घर वापस लाया जाए,यादव महासभा ने सौंपा ज्ञापन, कलेक्टर, सांसद और विधायक से की बात,पढ़े खबर

नीमच की बिटिया लुभांशी अंब को जल्द घर वापस लाया जाए,यादव महासभा ने सौंपा ज्ञापन, कलेक्टर, सांसद और विधायक से की बात

NEWS : नीमच की बिटिया लुभांशी अंब को जल्द घर वापस लाया जाए,यादव महासभा ने सौंपा ज्ञापन, कलेक्टर, सांसद और विधायक से की बात,पढ़े खबर

नीमच. रूस युक्रेन में चल रहे युद्ध के दौरान के यादव समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती भानुमति अंब की बेटी लुभांशी अंब युक्रेन और पॉलेंड के बीच फंसी हुई हैं। इसकी जानकारी मिलने पर यादव महासभा नीमच के प्रतिनिधि मंडल ने श्रीमती अंब के साथ पहले कलेक्टर मंयक अग्रवाल से फोन पर चर्चा की और बाद में नीमच एसडीएम डॉ. ममता खेड़े को पूरे मामले से अवगत कराया।

नीमच एसडीएम ऑफिस में यादव महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने बिटिया लुभांशी अंब के सुरक्षित घर वापसी के लिए नीमच एसडीएम को प्रधानमंत्री और कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा। यादव महासभा अध्यक्ष राकेश सोन ने बताया कि बिटिया लुभांशी अंब की मदद के लिए राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, सांसद सुधीर गुप्ता और नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार को भी अवगत कराया गया हैं।

कलेक्टर मयंक अग्रवाल से चर्चा के बाद बिटिया लुभांशी की पूरी जानकारी भारतीय दूतावस और विदेश मंत्रालय को भेज दी गई हैं। एसडीएम डॉ. ममता खेड़े ने भारतीय विदेश मंत्रालय मेल किया हैं और लुभांशी के जल्द घर वापसी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। लुभांशी की माताजी भानुमति अंब ने भी सांसद गुप्ता, नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल और एसडीएम डॉ. ममता खेड़े से चर्चा की। जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही बेटिया लुभांशी को घर वापस लाया जाएगा। इस अवसर पर यादव महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविशंकर जेरिया, दिनेश कर्णिक, मनोहर अंब, मंगल मौर्य, अमर सिंह जंयत, विजय कुंगर, सुनील अंब मास्टर साहब, प्रताप सिसौदिया सहित यादव महासभा का प्रतिनिधि मंडल उपस्थित था