BIG NEWS : विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, घर-घर जाकर सूची का होगा सत्यापन, आज से शुरू हुआ मतदाता सत्यापन, नागरिकों से सहयोग की अपील, पढ़े खबर

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान

BIG NEWS : विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, घर-घर जाकर सूची का होगा सत्यापन, आज से शुरू हुआ मतदाता सत्यापन, नागरिकों से सहयोग की अपील, पढ़े खबर

नीमच। निर्वाचन आयोग भारत ‌द्वारा म.प्र. में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत 4 नवम्बर 2015 से 4 दिसम्बर 2025 तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा। इस अवधि में प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) मतदाताओं के निवास पर जाकर उनके नाम, पता आयु एवं अन्य विवरणी का भौतिक सत्यापन करेंगे। निर्वाचन आयोग दद्वारा सभी नागरिकों से इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी एवं पूर्ण सहयोग का आग्रह किया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र. संजीव झा ने मतदाताओं से अपील की है कि, जब बीएलओ आपके घर आएं, तो कृपया उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करें। बीएलओं के पास पहले से मतदाता सूची 2025 के विवरण के अनुसार आपके नाम, पता और नंबर सहित प्री-प्रिंटेड एन्यूमोशन फॉर्म होगा। नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि, वे इस फॉर्म से भरी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक जांचे तथा पुष्टि करें। जिन परिवारों में कोई नया सदस्य 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है। उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए बीएलओ दारा फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। यदि किसी परिवार सदस्य का निधन हो गया हो या वह अन्यत्र स्थानांतरित हो गया हो। तो उसकी जानकारी भी बीएलओ को दें, ताकि सूची से भाग विलोपित किया जा सके।

यह ध्यान देने योग्य है कि, घर-घर सर्वेक्षण के दौरान बीएलओ कोई दस्तावेज एकत्र नहीं करेगा। दस्तावेज केवल तभी आवश्यक होंगे। जब किसी प्रविष्टि का सत्यापन पूर्ववती रिकॉर्ड से मेल न खाए। ऐसी स्थिति में संबंधित निर्वायन रजिस्ट्री अधिकारी (1) अलग से सूधना देकर आवश्यक दस्तावेज़ मांगेगा। बीएलओ आयोग द‌द्वारा अधिकृत पहचान-पत्र लेकर आएंगे, अतः नागरिक उनसे पहचान-पत्र देखकर जानकारी साझा करें। घर-घर सत्यापन के बाट 1 दिसम्बर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। नागरिक 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक अपने नाम संबंधी दावा या आपति दर्ज करा सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन फरवरी 2026 में किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि, जब बीएलओ आपके घर पहुँचे, तो सटीक एवं अद्‌यतन जानकारी उपलब्ध कराएँ। यह अभियान मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समावेशिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नागरिकों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित हो तथा कोई अपात्र प्रविष्टि मतदाता सूची में न रहे।