BIG NEWS : नीमच में मुख्य बाजार में निकले प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, दुकानों के बाहर से हटवाया अतिक्रमण, जप्ती की कार्यवाही भी, सख्त लहजे में दी हिदायत, पढ़े खबर
नीमच में मुख्य बाजार में निकले प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी
नीमच। शहर में एक बार फिर प्रशासन और नगर पालिका ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ा। मंगलवार दोपहर प्रशासनिक और नगर पालिका के अधिकारी अपने कर्मचारियों, जेसीबी और ट्रैक्टरों सहित अन्य साधन-संसाधनों के कमल चौक, फु्रट मंडी चौराहा और फव्वारा चौक सहित शहर के अन्य क्षेत्रों एवं मुख्य बाजारों में निकले। इस दौरान पूर्व में समझाइश देने वाले दुकानदारों की दुकानों के बाहर अतिक्रमण पाया गया। जिन्हे नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से जप्त किया गया। साथ ही उन्हें बाजार में अतिक्रमण नहीं करने की समझाइश सख्ती से दी गई। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभाले रखा।
