BIG NEWS : मंदसौर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन यादव, आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, देखें क्या बोले मुख्यमंत्री
मंदसौर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण
मंदसौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज समेत पांच नर्सिंग कॉलेज का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मेडिकल कॉलेज मंदसौर, नीमच और सिवनी में खोले गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) से लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। मुख्य कार्यक्रम मंदसौर में आयोजित हुआ।
लोकार्पण स्थल पर पहुंचे सीएम ने मेडिकल कॉलेज भवन और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कोरोना काल मे जिन बच्चों के माता पिता के निधन हुए उनके बीच पहुंचे। फटाखे भी जलाए। कार्यक्रम के दौरान 512 आयुर्वेदिक चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री किसान समान निधि राशि भी किसानों के खाते में सिंगल क्लिक द्वारा डाली।
मुख्य कार्यक्रम मंदसौर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, देश में पहला राज्य मध्यप्रदेश है,जहां मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए हवाई जहाज भेजेंगे। जहां हवाई पट्टी है, वहां ऐसा करेंगे। जहां हवाई पट्टी नहीं है, वहां एयर एम्बुलेंस से डॉक्टरों की टीम भेजेंगे। सीएम डॉ यादव ने कहा आने वाले दिनों में नीमच मंदसौर में हार्टीकल्चर के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव करेंगे, ताकि औषधियों की खेती करने वाले किसानों को उपज के सही दाम मिल सकें। सीएम ने मंदसौर, सीतामऊ, सुवासरा फोरलेन रोड का परीक्षण कराकर बनाने की बात कही।