BIG NEWS : पहले नीमच में मचाया आतंक, और अब जीरन की बेशकीमती जमीन हड़पने जा पंहुचा प्रबुद्ध भारद्वाज, भोले-भाले बोहरा परिवार को इन लोगों ने यूं डराया धमकाया, और फिर उलटे पैर लौटना पड़ा, पुलिस तक पहुंची शिकायत, अब होगी कार्यवाही...! पढ़े ये खबर
पहले नीमच में मचाया आतंक
नीमच। जीरन नगर की बेशकीमती जमीन को हथियाने को लेकर आज जब जबरन कब्ज़ा करने कुछ लोग पहुंचे, तो काबिज बोहरा परिवार ने उन्हें रोका, तो मोके पर विवाद की स्तिथी बन गई, और फिर डराने धमकाने की भाषा बोलो जाने लगी। जिसके बाद फरियादी बोहरा पक्ष पुलिस थाने पंहुचा और अपनी रिपोर्ट लिखवाई। जिसमे पुलिस अपनी। आगामी कार्यवाही करेगी।
जीरन के बोहरा परिवार प्रार्थीगणो 1- जैहरा बाई पति स्वं फखरुद्दिन बोहरा, 2- शब्बीर हुसैन पिता ताहिर अली बोहरा, 3- मुईम हुसैन पिता ताहिर अली बोहरा, 4- युसुफ पिता फखरुद्दिन बोहरा, 5 यास्मीन पिता फखरुद्दिन बोहरा ने पुलिस में जो रिपोर्ट लिखवाई है।
उसमे बताया गया है की स्वामित्व की ग्राम जीरन स्थित भुमि सर्वे कमांक 614, 616, 617, 618 की भुमि पर माननीय सिविल न्यायालय नीमच एवं उच्च न्यायालय इन्दौर एवं भारत के सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली द्वारा प्रार्थीगणो के पक्ष में निर्णय किये जाने के बाद भी विपक्षीगणों हरदेव भाटी पिता कारुलाल भाटी, एवं सत्यप्रकाश पिता नंदकिशौर पाटीदार निवासी ग्राम जीरन द्वारा प्रार्थीगणो के स्वामित्व की उक्त भुमि को बिना किसी अधिकार के विक्रय कर प्रार्थीगणो के साथ धौकाधडी किये जाने और क्रेता ज्योतिप्रकाश पिता बाबुलाल निवासी नीमच द्वारा उक्त वर्णित भुमि पर जबरन ताकत के बल पर कब्जा किये जाने के लिये दिनांक 30/10/2024 को सुबह 11.30 बजे नीमच के बाहुबली प्रबुद्ध भारद्धाज एवं उसके साथियों को भैजकर प्रार्थीगणो को जॉन से मारने की धमकी दिये जाने की बात लिखी है।
वही ये भी बताया की प्रार्थीगणो के आधिपत्य की ग्राम जीरन स्थित उक्त सर्वे क्रमांक की भुमि को उसके मुल मालिको दक्षिणी पंडितो द्वारा माननीय सिविल न्यायालय नीमच के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत कर आधिपत्य प्राप्ति की सहायता चाही गई थी, जिसमे माननीय सिविल न्यायालय द्वारा प्रार्थीगणो को उक्त भूमि का भुमि स्वामी मानकर वाद को निरस्त किया गया था, जिस पर दक्षिणी पंडितो द्वारा उक्त निर्णय की अपील की गई थी और अपील मे प्रार्थीगणो के विपक्ष मे निर्णय पारित हुआ था, जिस पर बाद मे प्रार्थीगणो द्वारा अपील उच्च न्यायालय इन्दौर के समक्ष प्रस्तुत की गई थी और उच्च न्यायालय द्वारा प्रार्थीगणो को कृषक माना जाकर उक्त वर्णित भुमि मे भुमिस्वामी अधिकार म०प्र० राज्य के अस्तित्व में आने पर स्वतः होना माना गया है, और म०प्र० उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के विरुद्ध दक्षिणी पंडितो द्वारा एक विशेष अपील माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में की गई थी जो दिनांक 23/11/2023 को निरस्त की चुकी है और उक्त भुमि पर माननीय सिविल न्यायालय, उच्च न्यायालय इन्दौर द्वारा पारित निर्णय एवं सर्वोच्च न्यायालय में अपील निरस्त होने के निर्णय अनुसार प्रार्थीगणो का स्वामित्व है।
विपक्षीगणो हरदेव भाटी व सत्यप्रकाश पाटीदार द्वारा पुर्व मे उक्त वर्णित सर्वे कमांक की भुमि को प्रार्थीगणो के साथ धौकाधड़ी करने के आशय से प्रकरण के विषय मे संम्पूर्ण जानकारी होने के बाद भी दक्षिणी पंडितो से दिनांक 21/10/2020 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अपील लंबित रहने के दौरान कय की गई और उक्त वर्णित सर्वे कमांक की भुमि को वापस धौकाधड़ी करने के आशय से दिनांक 25/10/2024 को नीमच के किसी बाहुबली ज्योतिप्रकाश पिता बाबुलाल को विक्रय कर दी गई है, और प्रार्थीगणो के साथ प्रार्थीगणो के पक्ष मे माननीय वरिष्ठ न्यायालयो के निर्णय होने के बाद भी उक्त भुमि को विक्रय कर धौकाधडी कारित की है।
प्रार्थीगणो के उक्त स्वामित्वाधीन भुमि को फॅर्जी तरिके से अनावेदकगणो हरदेव भाटी और सत्यप्रकाश पाटीदार के द्वारा विक्रय करने और उक्त अनावेदकगणो से प्रार्थीगणो को उक्त भुमि के कब्जे को लैकर जान माल का खतरा है, और उक्त अनावेदकगण प्रार्थीगणो के साथ कभी भी कोई हानी नुकसानी कारित कर सकते है। और उक्त वर्णित भूमि पर कब्जा करने की नियत से विपक्षीगण, प्रार्थीगणो को जान से मारने पर आमादा है और उसी तारतम्य में दिनांक 30/10/2024 को सुबह 11.30 बजे विपक्षीगणो द्वारा नीमच के बाहुबली प्रबुद्ध भारद्वाज एवं उसके साथी देवकी एवं राहुल को प्रार्थीगणो का कब्जा छिनने के लिये मौके पर भैजकर गाली गलौच करने और कब्जा नही छौड़ने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
अंत में लेखी रिपोर्ट में बताया गया की प्रार्थीगणो के साथ अनावेदकगणो द्वारा उक्त भुमि के संम्बन्ध मे सम्पुर्ण जानकारी होने के बाद भी जानबुझकर प्रार्थीगणो के साथ धौकाधड़ी की गई और उक्त भुमि से प्रार्थीगणो कब्जा छिनने के लिये डराया धमकाया जा रहा है और दिनांक 30/10/2024 को सुबह 11.30 बजे अपने आदमी प्रबुद्ध भारद्वाज और साथीगणों को भैजकर प्रार्थीगणो के साथ कब्जा छौड़ने की बात पर गाली गलौच करने और कब्जा नही छौड़ने पर प्रार्थीगणो को जॉन से मारने पिटने की धमकी दी जा रही है. जिससे प्रार्थीगणो के साथ भविष्य मे कोइ अनहोनी घटना घटित हो सकती है, इसलिये अनावेदकगणो के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना न्यायोचित एवं न्यायसंगत है, और उक्त अनावेदकगण अपने राजनितिक रसुख का फायदा उठाकर प्रार्थीगणो को परेशान करने पर आमादा है, इसलिये उक्त अनावेदकगणो के विरुद्ध प्रार्थीगणो के साथ की गई धौकाधड़ी, गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने कि कृपा करे, और प्रार्थीगणो के जॉन माल की सुरक्षा किये जाने और प्रार्थीगणो का कब्जा छिनने से रोकने के विषय मे आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
गौरतलब है की नीमच शहर में भी पहले एक दुकान को ऐसे ही कब्जाने को लेकर एक प्रतिष्ठित सिंधी परिवार के साथ प्रबुद्ध भरद्वाज और उसके गुर्गो ने जमकर मारपीट करते हुए भरे आतंक मचाया था जिसमे पुलिस में प्रकरण भी दर्ज हुआ था और गिरफ्तारी भी प्रबुद्ध और साथियो की हुई थी जिसमे ये लोग फिलहाल जमानत पर है बावजूद इसके एक बार फिर से इनका आतंक आज जीरन में देखने को मिला जहा एक बोहरा परिवार को डरा धमका कर उन्हें भागना ये लोग चाहते है लेकिन इस समय पुलिस ऐसे लोगो के खिलाफ शिकंजा कसने में लगे हुई है और अब इस मामले में भी पहले जैसा एक्शन देखनेको मिल सकता है।