BIG NEWS : पिपलिया की कृषि मंडी में बड़ी वारदात, पिकअप और ट्रक से ये बेशकीमती उपज चोरी, किसानों को लाखों का नुकसान, अब पुलिस चौकी पहुंची शिकायत, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलिया की कृषि मंडी में बड़ी वारदात

BIG NEWS : पिपलिया की कृषि मंडी में बड़ी वारदात, पिकअप और ट्रक से ये बेशकीमती उपज चोरी, किसानों को लाखों का नुकसान, अब पुलिस चौकी पहुंची शिकायत, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपलियामंडी। कृषि उपज मंडी में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मंडी परिसर में खड़ी एक पिकअप और दो आयशर ट्रक से चोरों ने 5 से 6 क्विंटल लहसुन के कट्टों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने ट्रक का तिरपाल फाड़ कर लहसुन के कट्टे, ओर बॉक्स चोरी कर लिए, जिसके बाद किसानों में आक्रोश फूटा, और मामले की शिकायत मंडी समिति सहित पिपलियामंडी पुलिस चौकी में की। जिसके बाद मामले की जांच भी शुरू की गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, प्रकाश पिता वासुदेव तंवर (40) निवासी नान्दरा देपालपुर, जिला इंदौर ने पिपलियामंडी चौकी पर एक आवेदन दिया। जिसमे उसने बताया कि, लहसुन बेचने पिपलियामंडी कृषि उपज मंडी में आये थे, इस दौरान ट्रक से लहसुन के तीन बॉक्स चोरी हो गए, और तीन कैट चुरा ले गए, वहीं रात भर में कोई गार्ड सुरक्षा हेतु नहीं आया, किसानों ने आवेदन के माध्यम से कार्यवाही की मांग की है। 

आएं दिन होती चोरियां- 

पिपलियामंडी की कृषि उपज मंडी में दूर-दूर से किसान अपनी उपज लेकर बेचने के लिए आते हैं। यहां आए दिन चोरी के मामले सामने आते रहते है। जिसे लेकर मंडी प्रशासन द्वारा ठोस कदम भी उठायें जाते है, लेकिन इसका चोरों पर कोई असर नहीं पड़ता है।