BIG NEWS: YD नगर थाने में शिकायत, फिर पुलिस का एक्शन, चंद घंटों में चोरी का खुलासा, फिर इस प्रकरण में भी मिली सफलता, आरोपी गिरफ्तार, टीम में यह अफसर शामिल, पढ़े ये खबर
YD नगर थाने में शिकायत, फिर पुलिस का एक्शन, चंद घंटों में चोरी का खुलासा, फिर इस प्रकरण में भी मिली सफलता, आरोपी गिरफ्तार, टीम में यह अफसर शामिल, पढ़े ये खबर
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा लूट, चोरी, डकैती एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त निर्देशों पर एएसपी गौत्तम कुमार सोलंकी, सीएसपी सतनाम सिह के मार्गदर्शन तथा वायडी नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक के कुशल नेतृत्व में उनि. विनय बुंदेला व टीम द्वारा अपराधियों के विरुध्द कार्यवाही करते हुए लुटा हुआ मोबाईल एवं आरोपी को 6 घण्टे में गिरफ्तार किया है। साथ ही पूर्व में भी चोरी गया टेम्पो कीमती 2 लाख रुपये बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार वायडी नगर थाने में शनिवार को फरियादी रवि पिता राजेश सिसौदिया (26) निवासी- 161 किटीयानी मन्दसौर ने रिपोर्ट किया कि, आरोपी उसका विवो कम्पनी का मोबाईल लुट कर भाग गया। जिस पर थाने में अपराध क्र. 228/23 धारा- 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया। फिर वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में गठित टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी एहमद रजा पिता बाबुखां मेवाती (19) निवासी जयपुरा मोहल्ला खिलचीपुरा मन्दसौर को गिरफ्तार करते हुए फरियादी का मोबाईल, आरोपी की सिम तथा घटना मे प्रयुक्त बाइक को जप्त किया।
वहीं दूसरी में थाने में बीती दिनांक- 02 मई को फरियादी नारायणसिह पिता भेरुसिह (45) निवासी जैन कॉलेज के पीछे इन्द्रा कॉलोनी मन्दसौर द्वारा रिपोर्ट किया कि, उसके घर के सामने खड़ा टेम्पो कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। जिस पर थाने में अप. क्र. 189/2023 धारा- 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया। फिर वरिष्ठ अधिकरियों के मार्गदर्शन मे गठित टीम द्वारा भरसक प्रयास एवं कार्यवाही करते टेम्पो को जप्त किया। अब पुलिस आरोपी से अन्य घटनाओ के संबंध मे पुछताछ कर रही है।
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही के दौरान निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पाठक, निरीक्षक जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, उनि. विनय बुन्देला, प्रआर. का. चन्द्रप्रकाश परमार, संजय जादौन, प्र.आर. मंगलसिंह, गिरीश, आरक्षक भूपेन्द्रसिंह, विमल सांखला, शौकिन, आर. चालक पंकज राव कदम (साईबर सेल), प्रआर. आशीष बैरागी, आरक्षक मनीष बघेल तथा मुनव्वर खान का सराहनीय योगदान रहा।