BIG NEWS: लक्जरी कार में डोडाचूरा, और उसमे सवार युवक, डिलेवरी से पहले मिली पिपलियामंडी पुलिस, घेराबंदी कर पकड़ा, मादक पदार्थ की बड़ी खैप बरामद, दोनों तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

लक्जरी कार में डोडाचूरा, और उसमे सवार युवक, डिलेवरी से पहले मिली पिपलियामंडी पुलिस, घेराबंदी कर पकड़ा, मादक पदार्थ की बड़ी खैप बरामद, दोनों तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: लक्जरी कार में डोडाचूरा, और उसमे सवार युवक, डिलेवरी से पहले मिली पिपलियामंडी पुलिस, घेराबंदी कर पकड़ा, मादक पदार्थ की बड़ी खैप बरामद, दोनों तस्कर भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिये एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा मादक पदार्थो पर कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए दिनांक- रविवार को एएसपी गौतम सोलंकी, मल्हारगढ़ सीएसपी मनोज रत्नाकर के निर्देशन एवं पिपलियामंडी थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में टीम को सफलता मिली है। 

जानकारी के अनुसार पिपलियामंडी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर पिपलियामंडी चौकी प्रभारी उनि. अभिषेक बोरासी व टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए थडोद फंटे पर नाकाबन्दी की गई, व थड़ोद तरफ से आ रही आरोपियों स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक- GJ.01.HS.2282 में से 60 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 1 लाख 20 हजार को विधिवत जप्त किया। 

साथ ही मौके से आरोपी कमलेश पिता शिवनारायण पाटीदार (31) निवासी बबुखेडा और चतराराम पिता जोराराम रेबारी (32) निवासी आबलीयापाला तहसील गुड़ामालानी जिला बाडमेर राज. को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उक्त आरोपीयों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 09/2023 धारा- 8/15 NDPS एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। साथ ही आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत्र के संबंध में पुछताछ की जा रही है। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरी. नरेन्द्र कुमार यादव, उनि अभिषेक बोरासी चौकी प्रभारी पिपलियामंडी, सउनि अर्जुनसिंह परिहार, आरक्षक वाजिद खानं, शांतिलाल गुर्जर, जितेंद्र मालोदे, वीपी सिंह का सराहनिय योगदान रहा। जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।