NEWS : नीमच में मकरसंक्राति के उपलक्ष पर ग्वाल टोली में अनूठा पहल, की इन्हे सामग्री वितरण, तो मेहँदी प्रशिक्षण का आयोजन भी, पढ़े खबर
नीमच में मकरसंक्राति के उपलक्ष पर ग्वाल टोली में अनूठा पहल,
नीमच। मकर संक्रांति के उपलक्ष पर शिव बस्ती नागदेव का मंदिर ग्वालटोली में मनाया गया। सभी को हल्दी कुमकुम तिलक कर तिल गुड़ लड्डू वितरित किए गए। महिला समन्वय शाखा की जिला संयोजिका लक्ष्मी प्रेमाणी द्वारा बालिकाओं व माताओं को समन्वय शाखा द्वारा ड्राइंग पुस्तिका आवश्यक सामग्री दी गई व वही मेहंदी प्रशिक्षण भी शुरू कराया गया ।
महिलाओं ने मेहंदी प्रशिक्षण बड़े उत्साह के साथ लेना शुरू किया लक्ष्मी प्रेमाणी ने कहा कि महिलाओं को परिवार और समाज के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी सशक्त होना चाहिए मेहंदी के समाज में आर्थिक महत्व को बताया हम किस तरह से शादी और मांगलिक उत्सव पर मेहंदी बनाकर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकते हैं मेहंदी सिखाने का कार्य वहीं की निवासी कुमारी आरती जी चौहान(महाविद्यालय विद्यार्थी )द्वारा किया जा रहा है l इस अवसर पर कन्या छात्रावास सेवा मंदिर अधिशिका सरिता कश्यप महिला समन्वय शाखा की जिला संयोजिका लक्ष्मी प्रेमाणी, श्यामा, छात्रावास की बालिका कुमारी सीता सहित कई महिलाए उपस्थित थी ।