NEWS: बसदेवी माता दर्शनीय स्थल में वन विभाग द्वारा अनुभूति कैम्प आयोजित, स्कूली विद्यार्थी और शिक्षक रहें मौजूद, पढ़े खबर

बसदेवी माता दर्शनीय स्थल में वन विभाग द्वारा अनुभूति कैम्प आयोजित, स्कूली विद्यार्थी और शिक्षक रहें मौजूद, पढ़े खबर

NEWS: बसदेवी माता दर्शनीय स्थल में वन विभाग द्वारा अनुभूति कैम्प आयोजित, स्कूली विद्यार्थी और शिक्षक रहें मौजूद, पढ़े खबर

नीमच। स्कूली छात्र-छात्रओं में वन तथा वन्यप्राणियों के महत्व के प्रति जागरूकता लाने हेतु नीमच वनमण्डल के रतनगढ वन परिक्षेत्र द्वारा ग्राम अम्बा चौराहा स्थित बसदेवी माताजी दर्शनीय स्थल में अनुभूति कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त कैम्प में शा.उ.मा. विद्यालय कोज्या एवं अम्बा के 120 विद्यार्थियों समेत उनके शिक्षक शामिल हुये। आयोजन के दौरान शासन द्वारा निर्धारित कोराना गाईड लाइन का पालन करते हुये विद्यार्थियों व शिक्षकों ने वन भ्रमण किया, तथा विभन्न प्रकार के पेड-पौधो तथा वन्यिजीवों को देखा व उनकी जानकारी प्राप्तभ की। 

अनुभूति कैम्प में सेवानिवृत्त रेंजर अशोक कुमार राय मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे, तथा उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को वन तथा वन्य प्राणी संरक्षण, उनके प्रबंधन, पर्यावरण में उनके महत्वव, स्व्च्छ एवं प्रदुषण रहित पर्यावरण के संबंध में जानकारी दी। उनकी जिज्ञासा को भी शांत किया। अनुभूति कैम्प के दौरान वन प्राणी तथा पर्यावरण संबंधी प्रश्नों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। अंत में क्विज प्रतियोंगिता में प्रथम, द्वितीय तथा त़ृतीय स्था न प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृमत कर उनका उत्साथह वर्धन किया। 

इस अनुभूति कैम्प  में रेंजर रतनगढ प्रतापलाल गेहलोत, रेंजर जावद तीर्थराज, नायब तहसीलदार टप्पा रतनगढ़ मोनिका जैन, अध्यक्ष वन समिति मनोहरपुरा कोज्या, सुखदेव गुर्जर, अध्यक्ष वन समिति कानोड़ श्रवण गुर्जर, अध्यक्ष वन समिति नायगाव नन्दलाल भीलm सरपंच अम्बा देवराजसिंह शक्तावत सहित अन्य वनअधिकारी, जनप्रतिनिधी व गनमान्य नागरिक उपस्थित रहें।