BIG NEWS : मनासा से निकले भक्त, मीलों तक चले पैदल, जयकारें लगाते हुए पहुंचे भादवामाता, फिर चुनर की अर्पित, इन श्रद्धालुओं का जगह-जगह हुआ स्वागत, पढ़े खबर
मनासा से निकले भक्त

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा में जय माताजी युवा मित्र मंडल द्वारा मंगलवार को 9वी चुनरी यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मनासा नगर के भाटखेड़ी नाक स्थित बालाजी मंदिर से देर शाम 5 से शुरू होकर भादवा माताजी मंदिर तक लगभग 20 किलोमीटर का सफर तय कर संपन्न हुई।
यात्रा अहिल्यापुरा सब्जी मंडी,बस स्टेंड,नीमच नाका से होते हुए गुजरी। पूरे मार्ग पर ढोल-धमाकों, भक्ति गीतों और माताजी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह चुनर यात्रा का स्वागत किया और पुष्पवर्षा की।इस यात्रा में महिला-पुरुष, बुजुर्ग और युवा सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
भक्तों में माताजी के प्रति अटूट आस्था और उत्साह देखने को मिला। शाम को चुनरी यात्रा महामाया भादवा माता के दरबार में पहुंची, जहां भक्तों ने माता रानी को चुनर चढ़ाकर सुख-समृद्धि और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।