BIG NEWS : नशे के खिलाफ शामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कार से जप्त की मादक पदार्थ, गरोठ क्षेत्र का तस्कर प्रहलाद भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
नशे के खिलाफ शामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मंदसौर। एसपी विनोद कुमार मीणा (भा.पु.से.) के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतू सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। जिसके पालन में गरोठ एएसपी हेमलता कूरील एवं SDOP सीतामऊ दिनेश प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन एवं शामगढ थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे के नेतृत्व मे दिये गये दिशा निर्देशो से थाना शामगढ के उनि अविनाश कुमार सोनी को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया। तथा तस्करो पर कड़ी कार्यवाही करने हेतू आदेशित करने पर एक बिना नम्बर की लाल रंग की ब्रेजा कार से 06 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो से कुल 131 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 29.09.2025 को उनि अविनाश कुमार सोनी को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक बिना नम्बर लाल रंग की मारुति ब्रेजा कार से एक व्यक्ति काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर मेलखेडा तरफ से शामगढ होते हुए खाईखेडा तरफ जाने वाला है सूचना विश्वसनिय होने से उनि अविनाश कुमार सोनी हमराही फोर्स के आशीर्वाद रिसोर्ट के पास कान्हा मांगलिक रोड पर नाकाबंदी करते लाल रंग की ब्रेजा कार चालक द्वारा रोड किनारे खड़ी मोटरसायकलो व कार को टक्कर मारते हुए भागने लगा जिसे पुलिस फोर्स की मदद से धेराबंदी कर बामुश्किल पकडा।
मौके पर कार्यवाही करते हुऐ एक बिना नम्बर की लाल रंग की मारुति ब्रेजा कार से आरोपी प्रहलाद सिंह पिता पूरसिंह सौधिया राजपुत (24) निवासी ग्राम भामखेडी थाना गरोठ जिला मंदसौर के कब्जे से कुल 06 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा 131 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 2,62,000 रुपये का जप्त किया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 372/25 धारा 8/15 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी प्रहलाद सिंह से अवेध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्करी के स्त्रोत के संबंध में पीआर प्राप्त कर पूछताछ की जावेगी।
जप्त मशरुका-
- 06 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 131 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 02,62,000/- रुपये।
- एक बिना नम्बर की लाल रंग की मारुति ब्रेजा कार किमती 06 लाख रुपये।
- एक रियलमी कम्पनी का एनड्रोयड मोबाईल किमती 10000/- रुपये।
गिरफ्तार आरोपी-
प्रहलाद सिंह पिता पूरसिंह सौधिया राजपुत (24) निवासी ग्राम भामखेडी थाना गरोठ जिला मंदसौर
सराहनीय कार्य-
निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे, उनि. अविनाश कुमार सोनी, प्रआर दिलीप सिंह, प्रआर धनपाल जाट, आर. मनीष बनोधा, आर. कृष्ण सिकरवार और आर विष्णु परिहार का सरहानीय योगदान रहा।