BIG NEWS: डिक्की में भरा डोडाचूरा, फिर वाया डीकेन-रतनगढ होकर राजस्थान का सफर, सुचना मिलते ही पुलिस ने घेरा, लक्जरी कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, तो दुसरा, पढ़े खबर

डिक्की में भरा डोडाचूरा, फिर वाया डीकेन-रतनगढ होकर राजस्थान का सफर, सुचना मिलते ही पुलिस ने घेरा, लक्जरी कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, तो दुसरा, पढ़े खबर

BIG NEWS: डिक्की में भरा डोडाचूरा, फिर वाया डीकेन-रतनगढ होकर राजस्थान का सफर, सुचना मिलते ही पुलिस ने घेरा, लक्जरी कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, तो दुसरा, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में जिले में अवैध मादक पदार्थो कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश एवं एसडीओपी जावद अजित तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रतनगढ आनन्दसिंह आजाद व उनकी टीम द्वारा एक सफेद रंग की होण्डाई एक्सेन्ट कार क्रमांक आरजे.05.टीए.1855 से ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ 52 किलोग्राम डोडाचूरा मय वाहन के जप्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 13.02.2022 को रात्रि 23ः00 बजे सहायक उप निरीक्षक अर्पिता बोहरा चौकी डीकेन थाना रतनगढ को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि नीमच तरफ से एक होण्डाई एक्सेन्ट सफेद रंग की कार क्रमांक आरजे.05.टीए.1855 है। जिसको सुखराम पिता चिरंजी गुर्जर निवासी बढेर थाना मालाखेडा जिला अलवर (राजस्थान) का चला रहा है, उसकी बगल वाली सीट पर समीन पिता कमरुद्दीन खांन मेव जाति मुसलमान निवासी बढेर थाना मालाखेडा जिला अलवर (राजस्थान) का बैठा है, जो अपने कब्जे वाली कार में पीछे की डिक्की में काले प्लास्टिक के कट्टो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर डीकेन-रतनगढ होकर राजस्थान तरफ जाने वाले है। 

सूचना पर कार्यवाही करते हुए चोकी के सामने नीमच सिंगोली रोड, डीकेन पर नाकाबन्दी की गई, जो थोडी देर बाद नीमच की तरफ से एक सफेद रंग की होण्डाई एक्सेन्ट कार क्रमांक आरजे.05.टीए.1855 की आती दिखी, जिसे नाकाबन्दी कर रोकते चालक द्वारा वाहन को तेजगति से भगाने पर अधिग्रहित वाहन से पीछा करते बीएसएनएल आफिस के सामने नीमच सिंगोली रोड, डीकेन पर चालक द्वारा वाहन को रोड पर खडा कर चालक वाहन से निकलकर भागने लगा। जिसका पीछा फोर्स के द्वारा किया गया, लेकिन चालक खडी फसल, अन्धेरे का लाभ उठाकर भाग गया तथा कार में ड्रायवर सीट के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति को पकडा। 

जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम समीन पिता कमरुद्दीन खांन मेव जाति मुसलमान (18) निवासी ग्राम बढेर थाना मालाखेडा जिला अलवर (राजस्थान) का रहने वाला बताया तथा आरोपी समीन खांन से ड्रायवर सीट से भागने वाले चालक का नाम पता पूछते सुखराम पिता चिरंजी गुर्जर निवासी ग्राम बढेर थाना मालाखेडा जिला अलवर (राजस्थान) का रहने वाला बताया। 

मौके पर सफेद रंग की होण्डाई एक्सेन्ट कार क्रमांक आरजे.05.टीए.1855 में पीछे डिक्की में छीपाकर 3 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टों में ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ कुल 52 किलोग्राम डोडाचूरा मय वाहन के जप्त किया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपीगणों के विरुद्व थाना रतनगढ पर अपराध क्रमांक 26/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया जाकर गिरफ्तार आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ आनन्दसिंह आजाद, चोकी प्रभारी डीकेन उनि निलेश सोलंकी एंव उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।