BIG NEWS: बघाना निवासी महिला नीलम की जिला अस्पताल में मौत, घटना के दिन परिजनों का चक्काजाम, आज नारेबाजी करते हुए पहुंचे एसपी कार्यालय, इन तीन डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग, सौंपा ज्ञापन, क्या बोले परिजन...! पढ़े खबर और देखें वीडियों

बघाना निवासी महिला नीलम की जिला अस्पताल में मौत

BIG NEWS: बघाना निवासी महिला नीलम की जिला अस्पताल में मौत, घटना के दिन परिजनों का चक्काजाम, आज नारेबाजी करते हुए पहुंचे एसपी कार्यालय, इन तीन डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग, सौंपा ज्ञापन, क्या बोले परिजन...! पढ़े खबर और देखें वीडियों

नीमच। जिला अस्पताल में बीते दिनों हुई महिला की मौत के बाद परिजनों ने आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को परिजनों सहित समाजजन जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर सुजल गुप्ता, डॉक्टर लाड़ धाकड़ और डॉक्टर किर्तिबाला के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने आरोपों के साथ डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। साथ ही परिजनों ने मीडिया से बातचीत में भी डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है। 

क्लिक करें और देखें वीडियों- 

पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के नाम सीएसपी फूलसिंह परस्ते को ज्ञापन सौंपते हुए परिजनों ने बताया, कि मैं राहुल पिता देवीसिंह लोधा निवासी लोढ़ा मोहल्ला, बघाना का निवासी हूं... बीती दिनांक- 15 सितंबर को अपनी पत्नी नीलम लोधा को प्रसूति हेतु सिविल हॉस्पिटल में लेकर आया। यहां उपस्थित डॉक्टरों के ध्यान नहीं दिये जाने पर प्रार्थी ने स्टाफ नर्स से चर्चा की, तो स्टॉफ नर्स ने कहा कि, आप डॉक्टर को प्रायवेट तौर पर उनके निजी नर्सिंग होम पर चेकअप करा दो। फिर प्रार्थी अपनी पत्नी नीलम को लेकर डॉ. सुजल गुप्ता के नर्सिग होम पर गया। 

जिस पर डॉक्टर ने चेकअप के 1 हजार 400 रूपए, दवाई के 280 रूपए और तथा डिलेवरी कराने का 2 हजार जमा करवा लिये। फिर नीलम को जिला शासकीय अस्पताल में भर्ती कराने की कहां। जिसके बाद नीलम को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां दिनांक- 16 सितंबर की शाम नार्मल डिलेवरी हुई। जिसके बाद अचानक ब्लीडिंग होने पर ड्यूटी डॉक्टर को बोला। इस पर ड्यूटी डॉक्टर ने बोला कि, मैं पेशंट को हाथ नहीं लगाउंगी। आपने जिस डॉक्टर को पैसे दिये। उनसे ही ईलाज कराओ। जिस पर डॉक्टर गुप्ता भी आ गयी, और नीलम का ईलाज दोनों ही डॉक्टर ने समय पर नहीं किया। साथ ही दोनों ही डॉक्टर ईलाज करने को लेकर आपस में झगड़ती रहीं। जिससे नीलम की हालत बिगड़ली चली गयी और फिर उसकी मौत डॉक्टरों की घोर लापरवाही के कारण हो गयी। 

परिजनों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि, जिला चिकित्सालय के डॉक्टरगण डॉ. सुजल गुप्ता, डॉ. लाड धाकड और डॉ. किर्तिबाला के द्वारा पूर्व में भी मरीजो के साथ घोर लापरवाही की जाती चली आ रही है। ऐसी दशा में आवश्यक है कि, उक्त दोषी वर्णित डॉक्टरगण के विरुद्ध शीघ्र भारतीय संहिता की यथाउचित धरा के अन्तर्गत मुकदमा कायम किया जाकर प्रार्थी को न्याय प्रदान करें। 

गौरतलब है कि, बघाना निवासी 26 वर्षीय महिला नीलम पति राहुल लौधा को बीती दिनांक- 16 सिंतबर को गर्भावस्था के चलते परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि बच्चा सुरक्षित था। इसी के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में प्रदर्शन करते हुए डॉक्टरों के खिलाफ नारेबाजी की, और चक्काजाम भी परिजनों सहित समाजजनों ने  नीमच-मनासा रोड़ पर कर दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम ममता खेड़े सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। जहां आश्वासन के बाद मामले को शांत कराया गया। जिसके बाद आज फिर परिजनों सहित बड़ी संख्या में समाजजन एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।