NEWS: राज्य शासन की बड़ी तैयारी, मिली सहमति, सौंपा गया प्रस्ताव, आम जनता को मिलेगा लाभ, पढ़े खबर
राज्य शासन की बड़ी तैयारी, मिली सहमति, सौंपा गया प्रस्ताव, आम जनता को मिलेगा लाभ
मध्य प्रदेश के डॉक्टरों को AIIMS के डॉक्टरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा, एम्स के स्पेशलिस्ट डॉक्टर राजधानी और MP के डॉक्टरों को आधुनिक सुविधा और उपचार की तकनीक की बारीकी से अवगत कराएंगे। AIIMS के डायरेक्टर ने इस संबंध में उनसे मुलाकात की थी। जिसके बाद इस मामले में सहमति बन गई है। इसके साथ ही अनसुने शहर के सिटी पैरामेडिकल और पब्लिक हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार से जमीन की मांग की है। जिस पर भी सीएम शिवराज ने सहमति दी है। माना जा रहा है कि ट्रेनिंग सेंटर जल्द ही शुरू किया जाएगा।
इस संबंध में AIIMS डायरेक्ट अजय सिंह का कहना है कि सीएम शिवराज से मुलाकात हुई है। ट्रेनिंग सेंटर के लिए जमीन और प्रदेश के डॉक्टर को ट्रेनिंग देने के संबंध में चर्चा की गई है। मुख्यमंत्री ने सहमति दी है, जल्द इस पर कार्य शैली बढ़ाई जा सकती है। बता दे प्रबंधन की ओर से पैरामेडिकल और पब्लिक हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने के लिए देहरी कला में 8 एकड़ जमीन आवंटित करने सरकार को प्रस्ताव दिया गया है। इस पर सरकार द्वारा विचार किया जाएगा। इससे पूर्व भी आवंटन का प्रस्ताव दिया जा चुका है। शासन की तरफ से जमीन भी चिन्हित कर ली गई है।
इसके लिए विस्तृत डीपीआर तैयार किया जाएगा। डीपीआर तैयार करके केंद्रीय मंत्रालय को भेजा जाएगा। जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बजट उपलब्ध कराया जाना है। बता दे कि इस फैसले का लाभ स्वास्थ कर्मचारियों सहित स्थानीय मरीजों को मिलेगा। स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार आएगी और उसके विशेषज्ञ द्वारा प्रदेश के डॉक्टरों को ट्रेनिंग दिए जाने के बाद पीएचसी और सीएचसी सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं के इलाज में बेहतर सुविधा देखने को मिलेगी।