NEWS : ओबीसी महासभा अध्यक्ष ने की राज्यसभा सांसद गुर्जर से मुलाकात, परिवहन मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, कमर्शियल वाहनो के टेक्स को लेकर की बड़ी मांग, पढ़े खबर

ओबीसी महासभा अध्यक्ष ने की राज्यसभा सांसद गुर्जर से मुलाकात

NEWS : ओबीसी महासभा अध्यक्ष ने की राज्यसभा सांसद गुर्जर से मुलाकात, परिवहन मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, कमर्शियल वाहनो के टेक्स को लेकर की बड़ी मांग, पढ़े खबर

नीमच। ओबीसी महासभा के संभाग अध्यक्ष देवा गुर्जर ने मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री के नाम राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपते हुए सन 2012-2013 व उसके पूर्व के कमर्शियल वाहनो के टेक्स में विषेश छुट देने की मांग की है।

ज्ञापन में गुर्जर ने बताया कि, प्रदेश में अनेकों पुराने कमर्शियल वाहनों के कई वर्षों के टेक्स बकाया होने से उक्त वाहन मालिक अपने-अपने वाहनो को ओने-पोने दामों में भंगार में बेचने को मजबूर है। जिससे उनका तो नुकसान है ही, साथ ही प्रदेश सरकार को भी करोड़ो रूपये का टेक्स (राजस्व) का नुकसान है। ऐसी स्थिति में सरकार यदि मार्च 2025 में 10 साल से ज्यादा पुराने वाहनों के टेक्स में विषेश छुट प्रदान करें तो संभवतः सरकार को करोड़ो रूपये की राजस्व आय प्राप्त हो सकती है, एवं वाहन मालिक को भी राहत और रोजगार मिलेगा।

ज्ञापन सौंपते हुए ओबीसी महासभा के संभाग अध्यक्ष देवा गुर्जर ने मार्च 2025 में पुराने वाहनों के बकाया टेक्स में विशेष छुट दिलाकर सरकार को आय एवं वाहन मालिकों को राहत दिलाने की बात कहीं।