BIG NEWS: बेगू के पास दर्दनाक सडक़ हादसा, रसोई में शामिल होकर लौटते समय पलटी पिकअप, तुरकिया निवासी जानीबाई की मौत, तो 6 बुरी तरह जख्मी, मंत्री सखलेचा ने ट्वीट कर जताई संवेदनाएं, पढ़े खबर 

बेगू के पास दर्दनाक सडक़ हादसा, रसोई में शामिल होकर लौटते समय पलटी पिकअप, तुरकिया निवासी जानीबाई की मौत, तो 6 बुरी तरह जख्मी, मंत्री सखलेचा ने ट्वीट कर जताई संवेदनाएं, पढ़े खबर 

BIG NEWS: बेगू के पास दर्दनाक सडक़ हादसा, रसोई में शामिल होकर लौटते समय पलटी पिकअप, तुरकिया निवासी जानीबाई की मौत, तो 6 बुरी तरह जख्मी, मंत्री सखलेचा ने ट्वीट कर जताई संवेदनाएं, पढ़े खबर 

नीमच। रविवार की दोपहर समीपी राजस्थान के बेगू थाना क्षेत्र अंतर्गत सवारियों से भरी एक पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिससे इस हादसे में जहां एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गये तो बाकी को हल्की फुल्की चोटे आई। बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी में करीबन  20 महिला, पुरूष व बच्चे सवार थे। जो भेरूजी के यहां रसोई में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम तुरकिया निवासी गुर्जर परिवार के कुछ सदस्य रविवार को चित्तौडग़ढ़ के पास बटवाड़ा भेरूजी के यहां रसोई लेकर गए थे। जहां से लौटते वक्त इनका पिकअप वाहन अचानक ग्राम पालनपुर व ठुकराई के बीच एकाएक अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।

जिससे इस हादसे में जहां जानीबाई पति स्व. शंकरलाल गुर्जर 60 वर्ष की मौत हो गई। वहीं कल्याणी बाई, कांता गुर्जर, रेखा, शंकरलाल, गायत्री व बाली बाई गुर्जर बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हें बाद में चित्तौडग़ढ़ रैफर किया। जबकि शेष घायलों का बेगूं चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

हादसे को लेकर मंत्री सखलेचा ने किया ट्वीट, जताई संवेदनाएं-

इस हादसे को लेकर म.प्र. के काबिना मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। जिसमें उन्होंने लिखा कि जावद विधानसभा अंतर्गत सिंगोली क्षेत्र के गुर्जर परिवार के सदस्यों का राजस्थान के बेगू में सडक़ हादसे का दुखद समाचार मिला। परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवादनाएं, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व घायल को शीघ्र स्वस्थ करें।