BIG NEWS : ऑपरेशन मुस्कान, नाबालिग को भगाकर लाया नीमच, फिर मंदसौर पुलिस की बघाना में दबिश, आरोपी दीपक यहां से गिरफ्तार, बालिका भी दस्तयाब, चंद घंटों में बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

ऑपरेशन मुस्कान

BIG NEWS : ऑपरेशन मुस्कान, नाबालिग को भगाकर लाया नीमच, फिर मंदसौर पुलिस की बघाना में दबिश, आरोपी दीपक यहां से गिरफ्तार, बालिका भी दस्तयाब, चंद घंटों में बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे नाबालिक बालक-बालिकाओ की दस्तयाबी के संबंध में मुस्कान अभियान के तहत अपहृत हुई नाबालिग बालिकाओ की बरामदगी हेतु एसपी अभिषेक आनंद द्वारा दिए गए निर्देशो के तारतम्य में एएसपी गौतम सौलंकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण तिवारी व टीम द्वारा थाने के अप.क्र. 017/2025 धारा- 137 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 मे अपहृत हुई नाबालिग बालिका को 10 घंटे मे बरामद किया।

जानकारी के अनुसार, बीती दिनांक- 07 फरवरी को फरियादीया द्वारा थाना नई आबादी पर अपनी नाबालिग बहन (17) को संदेही दीपक मीणा द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट की। जिस पर थाने पर संदेही के विरुध्द धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया। 

प्रकरण अनुसंधान के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल टीम गठित कर रवाना किया गया तथा नाबालिक बालिका को आरोपी दीपक उर्फ दीपु पिता मोहनलाल उर्फ हेमन्त मीणा (23) निवासी ग्राम दुरदर्सीकला जिला नीमच हाल मुकाम धनेरिया रोड बघाना के घर से बरामद कर आरोपी को धारा- 137 (2) 64 (1), 64 (2) (m) BNS 4, 5 (1), 6 POCSO एक्ट 3 (2) (v-a), 3 (1) (w) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 के अपराध में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा आरोपी- 

दीपक उर्फ दीपु पिता मोहनलाल उर्फ हेमन्त मीणा (23) निवासी ग्रम दुरदर्सी कला जिला नीमच हाल मुकाम धनेरिया रोड बघाना को गिरफ्तार किया। 

पुलिस टीम-

उक्त कार्य मे निरीक्षक वरुण तिवारी, उपनिरीक्षक नेहा ओरा जैन, आरक्षक जितेन्द्रसिंह, प्रआर जीवन, आर रविन्द्र, मआर खुशबू और मआर प्रेमलता का सराहनीय योगदान रहा।