NEWS : पीजी कॉलेज में भव्य रोजगार मेले का आयोजन इस दिन, पांच प्रतिष्ठित कंपनियां पहुंचेगी नीमच, ये विद्यार्थी ले सकेंगे भाग, पढ़े खबर
पीजी कॉलेज में भव्य रोजगार मेले का आयोजन इस दिन

नीमच। जिले के प्रतिष्ठित ए ग्रेड कॉलेज स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में दिनांक- 14 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक विशाल और भव्य रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसमें पांच प्रतिष्ठित कंपनियां आ रही है, जो विद्यार्थियों को उनकी योग्यता और रूचि के अनुसार शत प्रतिशत ग्यारेंटेंड नौकरी प्रदान करेगी। यह मेला ओपन मेगा केंपस ड्राइव के रूप में आयोजित होगा। जिसमें जिले का कोई भी पूर्व या वर्तमान में अध्ययनरत नियमित अथवा स्वाधायी विद्यार्थी भाग ले सकेगा। यह जानकारी संभागीय नोडल ऑफिसर डॉ संजय जोशी और जिला नोडल ऑफिसर प्रोफेसर नवीन सक्सेना ने दी।
प्रोफेसर नवीन ने बताया कि, कंपनियों द्वारा इंटरव्यू लिया जाएगा और सलेक्टेड केंडिडेटस को दिनांक 10 मार्च को माननीय सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, सम्माननीय जनभागीदारी अध्यक्ष विश्व देव शर्मा, सम्माननीय प्राचार्य डॉ. प्रशांत मिश्रा और संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. संजय जोशी इन सबकी उपस्थिति में गरिमामय समारोह में अपोइंटमेंट लेटर एवं ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा।
कम से कम वेतन 15 से 20 हजार रूपए प्रतिमाह और गृह जिले या नजदीक के जिलों में प्लेसमेंट दिया जाएगा। इस हेतु विद्यार्थियों को अपना रिज्यूमे, दो पास पोर्ट साइज़ कलर फोटो, सभी अंकसूची और उपाधियों की सत्यापित छायाप्रतियां अनिवार्य रूप से इंटरव्यू में लेकर आना होगा।