NEWS: गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, नीमच कैंट का फायनल में प्रवेश, अब कड़ा मुकाबला गुरूवार को, इनके मैच भी होंगे, पढ़े खबर
गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से 12 से 26 जनवरी तक आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा में 24 जनवरी को राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में स्पर्धा का अंतिम सेमी फायनल मैच नीमच केन्ट व हीरोज क्लब के बीच खेला गया। जिसमें नीमच केन्ट ने 2-1 से विजय होकर फानयल में प्रवेश किया। फायनल मैच 26 जनवरी को दोपहर 3 बजे अहीर यूनिवर्सल व नीमच केन्ट के बीच खेला जावेगा। इसी प्रकार आज मैच के अवकाश वाले दिन दोपहर 3 बजे महिला खिलाड़ियों की टीम उड़ान फुटबाल क्लब, कुकड़ेश्वर व नीमच इलेवन के बीच प्रदर्शन मैच होगा। इसके पश्चात् वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ियों का प्रदर्शन मैच होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा व नपा सभापति नीरज अहीर ने बताया कि, 24 जनवरी को खेले गये मैच में अतिथि के रूप में पूर्व मंडी अध्यक्ष उमरावसिंह गुर्जर व पूर्व एल्डरमेन सामंतसिंह चैहान ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अपने उद्बोधन में नीमच को फुटबाल में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले खिलाड़ियों का उल्लेख करते हुए अन्य खिलाड़ियों से भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नीमच को फुटबाल में पुनः राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की बात कही। संचालन प्रमोद शर्मा व राजेश मंगल (पप्पू) ने किया। मैच में निर्णायक के रूप में पुनीत निर्माण, मोहम्मद उमर, मोहम्मद फिरोज व मोहम्मद अब्बासी ने सेवाएं प्रदान की।
इस अवसर पर वरिष्ट फुटबाल खिलाड़ी प्रहलाद अहीर, पार्षद रामचन्द्र धनगर, डॉ. आसिफ खान, राजू सैनी, अनिल सुराह, शंकर रामवाणी, बुन्दू भाई, रमेश बोरीवाल, लक्ष्मीनारायण सफा, धर्मेन्द्र परिहार, कोमलसिंह चैहान सहित अनेक वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी व फुटबाल प्रेमी उपस्थित रहें।