BIG NEWS : दुधली गांव से लापता हुई नाबालिग, फिर हरकत में आई भानपुरा पुलिस, और शुरू की सर्चिंग, गुजरात में दबिश के बाद मिली सफलता, बालिका दस्तयाब, अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

दुधली गांव से लापता हुई नाबालिग

BIG NEWS : दुधली गांव से लापता हुई नाबालिग, फिर हरकत में आई भानपुरा पुलिस, और शुरू की सर्चिंग, गुजरात में दबिश के बाद मिली सफलता, बालिका दस्तयाब, अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना द्वारा महिला और बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिए गए है। जिसके पालन में गरोठ एएसपी हेमलता कुरील तथा गरोठ SDOP विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन एवं भानपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेशचन्द्र दांगी के नेतृत्व में टीम द्वारा थाना भानपुरा दर्ज अपराध में अपहर्ता को दस्तयाब करने व अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने मे  सफलता मिली है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 25.08.2025 को दुधली थाना भानपुरा निवासी फरियादी ने अपनी नाबालिक लडकी रूची (बदला हुआ नाम) के घर से बिना बताये कही चली जाने की रिपोर्ट पर थाना भानपुरा पर अपराध क्रमांक 351/2025 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी दांगी द्वारा मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य संकलन किये गये। जिस पर प्राप्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर अपहर्ता की सरगर्मी से तलाश कराई गई। 

तलाशी के दौरान अपहर्ता के सेंसर चौकडी इंडस्ट्रीयल एरिया मोरवी गुजरात में होने की सूचना मिली। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक मंदसौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ तथा SDOP गरोठ को अवगत कराया जाकर निर्देशानुसार थाने से टीम के साथ अपहर्ता के परिजनो को भेजा। जहा अपहर्ता को संदेही दीपक पिता राघुलाल मेघवाल (29) निवासी नयागांव थाना भानपुरा के कब्जे से दस्तयाब कर थाना भानपुरा लेकर आये प्रकरण मे पीडिता के बयानो एवं मेडिकल के आधार पर आरोपी दीपक के विरूद्ध धारा 87, 64 (2) एम बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट का ईजाफा कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहाँ से आरोपी को उप जेल गरोठ भेज दिया है।   

पुलिस टीम- 

निरी. रमेशचन्द्र दांगी थाना प्रभारी भानपुरा, एसआई बलवीर सिंह यादव, प्र.आर. महेन्द्रसिंह झाला, आर. नेमाराम जाट, म.आर. प्रियंका भदोरिया का सराहनीय योगदान रहा।

अपील- 

मंदसौर पुलिस नाबालिक बालिकाओं & बालकों के परिजनों से अपील करती है कि वे अपनें बच्चों की देखभाल, परवरिश अच्छी तहर करे, ध्यान रखे।