BIG BREAKING: युवकों का डेरा बना प्रतीक्षालय, और हाथों में जादुई लकड़ी, बीच रास्ते में ऐसे रोकते वाहन, फिर कर डालते वारदात, जब चंदवासा पुलिस आई हरकत में, तो मिला इनका जखिरा, की ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

5 संदिग्ध युवक और बुंदिया की प्रतीक्षालय

BIG BREAKING: युवकों का डेरा बना प्रतीक्षालय, और हाथों में जादुई लकड़ी, बीच रास्ते में ऐसे रोकते वाहन, फिर कर डालते वारदात, जब चंदवासा पुलिस आई हरकत में, तो मिला इनका जखिरा, की ये बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

मंदसौर। शामगढ़ थाना क्षेत्र के चंदवासा चौकी पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे एक आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। वंही जीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से अवैध हथियार और वाहन चालकों को लूटने के लिए उपयोग में आने वाली सामग्री बरामद की है।

चंदवासा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग मेलखेड़ा-चंदवासा रोड पर बुंदिया गांव के रास्ते पर बने यात्री प्रतीक्षालय के निकट बैठे हैं। और लूट को अंजाम देने वाले है। इनको मोके से गिरफ्तार किया जाता है तो कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।

फिर चौकी पुलिस ने टीम गठित की और बुंदिया गांव के यात्री प्रतीक्षालय के निकट दबिश दी। जिसमे आगर मालवा जिले के अर्जुन पिता गोपाल गुर्जर (20), महेश पिता देवीलाल मेघवाल (21), दिनेश पिता वरदा मेघवाल  (45) , राहुल पिता मांगीलाल मेघवाल (22 ) को गिरफ्तार किया वंही इनका साथी पंकज पिता गोपाल गुर्जर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

इन चारो आरोपियों के पास से एक 12 बोर का देशी कट्टा, 2 खटकेदार चाकू , गुप्ति एवं लकड़ी का पटिया जिस पर लोहे की किले लगी हुई को बरामद किया। ये आरोपी सड़क पर किले लगी हुई लकड़ी का पटिया रखकर वाहन को पंचर कर राहगीरों को लूटने का प्रयास कर रहे थे। वही इस मामले में पुलिस ने आरोपियों खिलाफ लूट की साजिश रचने सहित अवैध हथियार रखे जाने के आरोप में प्रकरण दर्ज क़र विवेचना में लिया है।