BIG NEWS : मंदसौर पुलिस की कार्यवाही, 1 करोड़ 20 लाख का IPL सट्टा पकड़ा, पर खाकी के हाथ अब तक खाली, स्थानीय सटोरियों का हाईटैक लिंक, प्रतापगढ़, उदयपुर, इंदौर व मुंबई तक फैले तार, क्या बोले ASP...! पढ़े ये खबर

मंदसौर पुलिस की कार्यवाही, 1 करोड़ 20 लाख का IPL सट्टा पकड़ा, पर खाकी के हाथ अब तक खाली,

BIG NEWS : मंदसौर पुलिस की कार्यवाही, 1 करोड़ 20 लाख का IPL सट्टा पकड़ा, पर खाकी के हाथ अब तक खाली, स्थानीय सटोरियों का हाईटैक लिंक, प्रतापगढ़, उदयपुर, इंदौर व मुंबई तक फैले तार, क्या बोले ASP...! पढ़े ये खबर

आईपीएल क्रिकेट शुरू होने के साथ ही जिले के स्थानीय सटोरियों ने राजस्थान के प्रतापगढ़-उदयपुर, इंदौर और मुंबई तक फैली लिंक के जरिए बड़े सौदे उतारने शुरू कर दिए हैं, 5 हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए की आईडी बनती है, 20 ओवर के मैच में पहले 5 सेशन रन के और हार-जीत के दांव चलते हैं, पुलिस का कहना है पिछले साल भी संबंधित मामलों में एक्शन लिया गया था, फिर से कड़ी कार्रवाई करेंगे,

इस बार बड़े सटोरियों ने शहर के बाहर ठिकाने बना लिए है, और चलते वाहन में सौदे हाे रहे हैं, ताकि लोकेशन आसानी से ट्रेस ना हो पाएं, पुलिस ने पिछले साल भी सटोरियों से लाखों रुपए का हिसाब, लैपटॉप, एंड्राइड मोबाइल बरामद किए थे, लेकिन इस बार किसी भी थाना स्तर पर पुलिस सटोरियों तक नहीं पहुंच पाई है,

ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर आईपीएल सट्‌टा चलता है, और आईडी खरीदने पर कोडवर्ड मिलता है, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए खातों में रकम भेजी जाती है, और बुकी कमीशन पाते हैं, मैच के बाद नतीजे आधार पर ई-वॉलेट से ट्रांजेक्शन कर हिसाब-किताब किया जाता है, और अगले दिन फिर नए मैच की तैयारी में बुकी जुट जाते हैं, मुख्य सटोरिये प्रतापगढ़-उदयपुर, इंदौर और मुंबई से नेटवर्क चला रहे हैं, और सभी पुरानी के बजाय नई सिम का उपयोग करते हैं, ताकि डिटेल आसानी से पता ना चल सके,

जब भी पुलिस एक्शन लेती है, तो सटोरिये स्थान बदल लेते और नई तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, आईडी बनाने का मकसद भी यही है कि सार्वजनिक स्थान में सौदे ना हो और पुलिस की जद से आरोपी दूर रहें, ना केवल आईपीएल बल्कि वन-डे, टी-20 व टेस्ट मैच पर भी सालभर क्रिकेट सट्‌टा चलता है,

पिछले साल आईपीएल सीजन में 29 अप्रैल 2022 को कोतवाली पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 करोड़ 20 लाख रुपए के हिसाब का सट्‌टा पकड़ा था, 2 लैपटॉप, 20 मोबाइल, 95 हजार 90 रुपए और 2 रजिस्टर बरामद किए थे, आरोपी ऑनलाइन आईडी द्वारा हार.जीत का दांव लगा रहे थे, हालांकि आईपीएल 2023 मे पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं,

मामले में एएसपी गौतम सिंह सोलंकी का कहना है, लगातार हमारी टीम एक्टिव है, और किसी भी तरह का इनपुट आने पर निश्चित कड़ी कार्रवाई की जाएगी,