NEWS: नागदा में मनाई बाबा साहब की जयंती, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न, पढ़े ये खबर
नागदा में मनाई बाबा साहब की जयंती, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न, पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- बबलू यादव
नागदा: वर्ष भर संविधान की अवहेलना करने वाले दोनों राजनीतिक दल बाबा भीमराव साहब अंबेडकर की जयंती पर लंबे चौड़े भाषण देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं बाबा साहब ने इस देश के हर व्यक्ति को शिक्षित बनकर संगठित रहकर अपने अधिकारों की प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया लेकिन आज के वर्तमान सरकार और जनप्रतिनिधि का बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इससे कोई सरोकार नहीं
यह बात आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष सुबोध स्वामी ने ग्राम उमरना में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं, स्वामी ने कहा कि क्या कारण है हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के लिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना एक सपना मात्र रह गया है दोनों दल के नेता शिक्षा के नाम पर स्कूल भवन पर बना देते हैं लेकिन उसमें शिक्षक की भर्ती नहीं कर पाते चिकित्सा के नाम पर चिकित्सालय तो बनवा देते हैं लेकिन चिकित्सकों की भर्ती नहीं कर पाते भवन बनाकर कमीशन अपनी जेब में रख लेते हैं
जनता जाए भाड़ में खाचरोद नागदा प्रमुख सड़क को दुरुस्त नहीं कर पाए वह क्या हमारे अधिकारों की चिंता करेंगे बाबा साहब की जयंती पर हम संकल्प लें कि उनके आदर्शों को आत्मसात कर हम सब शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे और परिवर्तन लाएंगे कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश मौर्य ने किया
कार्यक्रम को बब्लेश पाटीदार, राजेश बनिया, हिम्मत मकवाना, आशु सोलंकी, आदित्य मालवीय, सचिन रघुवंशी, भेरूलाल चावड़ा, सत्य प्रकाश शर्मा आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर ग्राम के राहुल परमार, गोवर्धन परमार, हीराबा सलीम शाह, अजय मकवाना, सलीम मोहम्मद, जहीर खान, मोहनलाल परमार, हरिराम परमार, दिनेश मकवाना, आनंदी चंद्रवंशी, मोइनुद्दीन मुकेश, मकवाना इस्माइल मोहम्मद आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे