NEWS: तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग, नाकाबंदी में पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, 6 तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर

तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग, नाकाबंदी में पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर,

NEWS: तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग, नाकाबंदी में पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर,  6 तस्कर गिरफ्तार, पढ़े खबर

मध्यप्रदेश से डोडा चुरा भर कर आ रहे तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, तस्करों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायर किए, पुलिस ने गाड़ियों के फायर कर टायर फोड़ दिए, तस्कर गाड़ियां छोड़कर पहाड़ों में भाग गए 5 थानों की पुलिस सहित 48 अधिकारी व जवानों ने 5 घंटे के सर्च ऑपरेशन में 28 किलोमीटर तक पीछा कर सभी गोली से घायल तस्कर सहित 6 वांटेड तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, कार्रवाई बाड़मेर जिले के सिवाना रमणिया गांव शुक्रवार सुबह की है, 12 क्विटल 52 किलो डोडा चुरा से भरी तीन स्कार्पियो, 4 अवैध पिस्तौल, 16 जिंदा कारतूस जब्त बरामद किए, फायरिंग के दौरान एक वांटेड तस्कर के पैर में गोली लगी,मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एसपी दिगंत आनंद ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएसटी टीम समेत 5 थानों की पुलिस को शामिल किया, शुक्रवार सुबह 4 बजे एमपी से डोडा चुरा की खेप तीन स्कार्पियों में भरकर तस्कर जालोरा के रास्ते बाड़मेर की सीमा में घुसे, काठाड़ी रेलवे फाटक पर एक कैपर गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों को देखते ही तस्करों को संदेह होने पर कुछ आगे निकलकर लाइट बंद करके खड़े हो गए, इतने में कैंपर को पीछे देखकर तस्करों ने दो स्कार्पियो को साथ में भागते हुए कैंपर को टक्कर मार पलट दी,

पुलिस की गाड़ी चला रहे धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने पीछा जारी रखा, तस्करों ने शीशे पर 6 राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली शीशे से आर-पार से निकली, थानेदार बाल-बाल बच गए, तस्कर भागन लगे, वहीं पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी इससे पुलिस की गाड़ी खाई में गिर गई,तस्करों गाड़ियां भगाते हुए भागने लगे, पुलिस ने तस्करों का लगातार पीछा किया, पुलिस ने काठाड़ी-रमणिया गांव में फिर नाकाबंदी कर नुकीले पट्‌टे हाइवे पर बिछाकर तस्करों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नाकाबंदी तोड़कर भाग गए, इसके बाद तस्करों की तीन स्कार्पियों के टायर फटने पर कठाड़ी गांव में रुक गई,तीनों स्कार्पियों पंचर होने के बाद तस्कर पैदल ही भागने लगे, दो तस्कर कठाड़ी-पादरू व चार तस्कर रमणिया पहाड़ियों में भाग गए, इसके बाद पुलिस टीम ने लगातार पीछा करती रही, तस्करों ने पिस्टल से फायर कर पीछा छुड़ाने की भी कोशिश की, पुलिस के जवाबी फायर में आरोपी जोगाराम के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया, वहीं पांच आरोपियों को रमणिया पहाड़ी में 28 किलोमीटर पीछाकर पकड़ लिया, करीब 5 घंटे में 28 किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन के दौरान एसपी भी मौके पर आए,

तस्कर पैदल ही पहाड़ियों में भागने लगे पुलिस के हथियारबंद जवानों ने पीछा किया और भागते हुए तस्करों पर फायरिंग कर रुकने का बोला, लेकिन नहीं रुकने पर एक तस्कर के पैर में गोली मारी, इसके बाद पुलिस ने 6 तस्करों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया, आरोपी अनाराम (24) पुत्र नारणाराम निवासी खट्टू पचपदरा, कुंभाराम (23) पुत्र नरसिंगाराम निवासी खेड़ पचपदरा, कमलेश उर्फ किशन (22) पुत्र नवलाराम निवासी भोजासर बायतु, ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम पुत्र किशनाराम निवासी सियोलों की ढाणी भोजासर बायतु, खीया राम (27) पुत्र जेठाराम निवासी रामदेरिया थाना सदर, जोगाराम (30) पुत्र देराजराम निवासी मौखाब शिव को गिरफ्तार कर मोकलसर चौकी लाया गया, पुलिस ने तस्कर के पैर पर गोली मारी और तस्कर डर गए और सभी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया, इसके बाद सूरज निकलने के बाद सुबह 7 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, पांच घंटे की कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ने में सफल हो गए,

सर्च ऑपरेशन में बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी, पचपदारा थानाधिकारी राजेंद्रसिंह चारण, समदड़ी थानाधिकारी सहीराम विश्नोई, सिणधरी थानाधिकारी सुरेद्र कुमार, जसोल थानाधिकारी डिंपल कंवर, कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाशदान, मोकलसर चौकी प्रभारी दुर्गाराम सहित 48 पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने सफल सर्च ऑपरेशन कर तस्करों व गाड़ियों को जब्त किया,तस्कर जोगाराम के खिलाफ मारपीट, अपहरण, लूट के 2 मामले दर्ज है, ओमप्रकाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, पुलिस पर फायरिंग, हिरासत में फरार होने के मामले दर्ज हे, वहीं कमलेश के खिलाफ चोरी अवैध हथियार के 5 मामले दर्ज हे, कुंभाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के 2 मामले दर्ज है, आरोपी अनाराम उर्फ अनील के खिलाफ मर्डर के प्रयास का एक मामला दर्ज है, वहीं खीयाराम के खिलाफ 2 मामले दर्ज है,