NEWS: अधिकारी अब वर्किंग मोड़ में आये, सभी साथ मिलकर करें कार्य, नागदा नगर पालिका में बैठक संपन्न, पढ़े खबर

अधिकारी अब वर्किंग मोड़ में आये, सभी साथ मिलकर करें कार्य, नागदा नगर पालिका में बैठक संपन्न, पढ़े खबर

NEWS: अधिकारी अब वर्किंग मोड़ में आये, सभी साथ मिलकर करें कार्य, नागदा नगर पालिका में बैठक संपन्न, पढ़े खबर

रिपोर्ट- बबलू यादव 

नागदा। नगर पालिका कार्यालय में सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत व नपा उपाध्यक्ष सुभाष चंद शर्मा मुख्य नपा अधिकारी सी एस जाट के साथ कार्यालय के सभी विभाग के प्रमुखों की बैठक आहूत की गई। जिसमें गेहलोत द्वारा सभी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अब वर्किंग मोड़ में आ जाये किसी भी कार्य को टाला नही जाए, बाहरी कर्मचारियों को नोटिस दे, कर्मचारियों से 2 दिन पूर्व अवकाश का आवेदन पत्र ले। 

वाहन शाखा प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि कचरा वाहनों को समय पर निकाले सभी वाहनों पर साउंड चालू हो, फ्रायर बिर्गेड का टोल फ्री नंबर चालू करवाये, सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण किए जाए। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां की चर्चा की गई उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। 

नपा उपाध्यक्ष सुभाष चंद शर्मा ने कहा कि सभी समय का पालन करे, निकाय का राजस्व बढ़ाये, जनता को कार्य के लिए भटकाये नही आमजनों से अपना व्यवहार ठीक करें, सभी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये।