BIG NEWS : मप्र के नए मुखिया के सामने आई ये बड़ी मुश्किल,अब वे उज्जैन अपने घर नहीं पाएंगे रुक,बाबा महाकाल के दरबार की ये मान्यता,जो रोकेगी मोहन यादव को,पढ़े ये ख़ास खबर

मप्र के नए मुखिया के सामने ये बड़ी मुश्किल आई सामने,अब वे उज्जैन अपने घर नहीं पाएंगे रुक

BIG NEWS : मप्र के नए मुखिया के सामने आई ये बड़ी मुश्किल,अब वे उज्जैन अपने घर नहीं पाएंगे रुक,बाबा महाकाल के दरबार की ये मान्यता,जो रोकेगी मोहन यादव को,पढ़े ये ख़ास खबर

उज्जैन / मध्य प्रदेश के नए मुखिया का नाम आखिरकार एक दिन पहले सामने आ ही गया ,अब प्रदेश की कमान शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे मोहन यादव को सोपी गई है,शिवराज सिंह चौहान के करीबी लोगों में  डॉ. मोहन यादव को मन जाता है और वे अब प्रदेश के नए मुखिया हो गए हैं,लेकिन मोहन यादव को CM पद की कीमत अपने घर से दूर रह कर चुकानी होगी,वे अब अपने नगर में रह नहीं पाएंगे,

जी हां बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में यह मान्यता लंबे समय से चली आ रही है, कि बाबा की नगरी में सिर्फ एक ही राजा रह सकता है और वो बाबा महाकाल है,ऐसे में अगर कोई राजनेता बाबा के दरबार में रात गुजारते हैं, तोउनकी सत्ता में वापसी नहीं हो पाती,

दरअसल बाबा महाकाल को उज्जैन का राजाधिराज माना जाता है,इसलिए ये मान्यता है कि बाबा महाकाल के दरबार में एक साथ दो राजा नहीं रूक सकते हैं,अगर कोई मंत्री या मुख्यमंत्री गलती से भी यहां रात गुजारता है तो उसकी सत्ता में वापसी की राह मुश्किल हो जाती है और वो अपना पद तक गंवा सकता है ,ऐसे में अब उज्जैन के रहने वाले प्रदेश के नए मुख्यमनत्री अपने ही नगर में रात नहीं गुजार पाएंगे,