BIG NEWS: हाथ में चाकू लेकर लोगों को धमकाता बदमाश, सूचना पर पुलिस ने पकड़ा, फिर जोड़े तार से तार, अब हथियार बनाने वाला लौहार भी गिरफ्तार, उज्जैन पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर
हाथ में चाकू लेकर लोगों को धमकाता बदमाश, सूचना पर पुलिस ने पकड़ा, फिर जोड़े तार से तार, अब हथियार बनाने वाला लौहार भी गिरफ्तार, उज्जैन पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर
उज्जैन। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शहर के सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है, इसी क्रम में एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलबार (शहर) एवं नानाखेड़ा सीएसपी विनोद कुमार मीणा के मार्गदर्शन में नानाखेडा थाना प्रभारी ओ.पी. अहीर के कुशल नेतृत्व में अवैध हथियार खरीद फरोख्त करने एवं बनाने वाले 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार नानाखेड़ा थाने पर मुखबीर के माध्यम से दिनांक- 15 जुलाई को सूचना प्राप्त हुई कि, कुछ आरोपीगण अवैध रूप से धारदार हथियार की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं, एवं धारदार हथियार लेकर घूमते हुए लोगों को डरा धमका रहे हैं। जिसके बाद थाना प्रभारी अहीर के नेतृत्व में टीम का गठन किया, और नानाखेड़ा स्टेडियम रवाना किया। जहां एक आरोपी को मय तड़तड़ीदार चाकू के गिरफ्तार किया गया, बाद में आरोपी से चाकू के संबंध में पुछताछ की, तो उसने एक अन्य साथी आरोपी से खरीदना बताया। फिर टीम ने अन्य आरोपी से कुल 3 तड़तड़ीदार चाकू जप्त किये।
आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि, ग्राम दुपाडा जिला शाजापुर से उक्त धारदार हथियार बनवाकर उन्होंने ख़रीदे, जिसके बाद टीम ने ग्राम दुपाड़ा में आरोपी लौहार की दुकान पर दबिश देकर दो तडतडीदार चाकू व चाकू निर्माण के उपकरण जप्त किये। गिरफ्तार शुदा आरोपीगणों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीगणों से विस्तृत पूछताछ कर इनके अन्य साथियों की भी धरपकड़ पुलिस द्वारा की जाएगी।
उक्त कार्यवाही में नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओ.पी. अहीर, सउनि सतीश नाथ, सुनील गोड, प्र.आर. पियुष मिश्रा, वीरेन्द्र शर्मा, आरक्षक रिजवान खान, पुष्पराज सिहं, कमल पटेल और राधेश्याम शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।