BIG NEWS : नीमच-सिंगोली रोड़ पर रतनगढ़ पुलिस की नाकाबंदी, फिर पिकअप वाहन से अवैध नशे की खैप बरामद, पर चालक ऐसे हो गया फरार, डोडाचूरा जप्त करने के बाद तस्कर की तलाश में जुटी खाकी, पढ़े खबर

नीमच-सिंगोली रोड़ पर रतनगढ़ पुलिस की नाकाबंदी

BIG NEWS : नीमच-सिंगोली रोड़ पर रतनगढ़ पुलिस की नाकाबंदी, फिर पिकअप वाहन से अवैध नशे की खैप बरामद, पर चालक ऐसे हो गया फरार, डोडाचूरा जप्त करने के बाद तस्कर की तलाश में जुटी खाकी, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं जावद एसडीओपी रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना रतनगढ पुलिस टीम द्वारा अभियान के अंतर्गत कुल 580 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व एक सफेद रंग की बिना नम्बर की पीकअप को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 27/28 नवंबर 2025 की रात पुलिस थाना रतनगढ द्वारा नीमच-सिंगोली आम रोड बरेखन गौशाला के पास, बरेखन पर चैकिग/नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बर की पीकअप वाहन का चालक पुलिस को चैकिंग करते देख चैकिंग स्थान से पहले ही वाहन के चालक द्वारा अपने वाहन को चालू हालत में छोड़कर अंधेरे एवं जंगल का लाभउठाकर फरार हो गया। 

पीकअप वाहन में से 29 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल वजनी 580 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय पीकअप वाहन के जप्त किया गया। मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर थाना रतनगढ पर पीकअप वाहन से भागे अज्ञात चालक आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। प्रकरण में मौके से पीकअप वाहन से भागे अज्ञात चालक आरोपी की तलाश एवं जप्तशुदा वाहन के स्वामी के पतारसी के प्रयास कर विवेचना की जा रही है।

जप्त माल- 

- 580 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 58,00,000 रुपये।
- एक सफेद रंग बिना नम्बर की पीकअप वाहन कीमती 7,00,000 रुपये।

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक मनोज सिंह जादौन एवं उप निरीक्षक शिशुपालसिंह गौर, थाना रतनगढ तथा उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।