NEWS: नशामुक्ति अभियान, डायमंड नर्सिंग कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, पुलिस अधिकारीयों ने दी विद्यार्थियों को समझाइश, पढ़े खबर
नशामुक्ति अभियान, डायमंड नर्सिंग कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, पुलिस अधिकारीयों ने दी विद्यार्थियों को समझाइश, पढ़े खबर
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा संपुर्ण जिले मे “नशामुक्ति अभियान” के अंतर्गत आमजन में जागरूकता फैलाने का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक- 18 अक्टूबर को भेंसोदामंडी के डायमंड नर्सिंग कालेज में “नशामुक्ति अभियान” के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमे एसडीओपी गरोठ श्रीमति सोनु परमार के द्वारा नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओ को नशे के दुष्परिणामो के बारे में बताया गया, नशा समाज, परिवार तथा देश के लिये किस प्रकार हानिकारक है। इस संबंध मे जानकारी दी। छात्र छात्राओ के माध्यम से नशे से संबंधित नाटक आयोजित कराकर जागरुकता संदेश दिया गया।
सिविल सर्जन डाँ. हेमंत शर्मा के द्वारा छात्र छात्राओं को नशे के कारण होने वाली शारीरीक तथा मानसिक बीमारियो के बारे मे बताया गया। चोकी प्रभारी भेसोदामंडी कपिल सोराष्ट्रीय के द्वारा छात्र छात्राओं को वर्तमान मे घटीत हो रहें साइबर अपराधों के संबंध मे जानकारी दी तथा उनसे बचने के उपाय बताये गये तथा सोशल मिडीया पर अंजान व्यक्तियो से सतर्क रहने के बारे मे बताया सभी छात्र छात्राओ को नशे के प्रति जागरूक किया गया तथा किसी भी प्रकार का नशा न करने हेतु शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर एसडीओपी गरोठ श्रीमति सोनु परमार ,चोकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय सिविल सर्जन डाँ हेमन्त शर्मा एवं कालेज के शिक्षक शिक्षिका तथा स्टाफ उपस्थित रहा । मंदसौर पुलिस के द्वारा साइबर क्राइम एवं नशे के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य लगातार जारी है।