NEWS : मंदसौर पुलिस की बड़ी सफलता, महज कुछ घंटों में खौज निकला तीन मासूमों को, परिजनों के चेहरे पर लौटाई खुशी, पढ़े खबर
मंदसौर पुलिस की बड़ी सफलता, महज कुछ घंटों में खौज निकला तीन मासूमों को, परिजनों के चेहरे पर लौटाई खुशी,
मंदसौर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र से गुम हुए तीन नाबालिग बच्चो को पुलिस ने बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है, जिले में अलग-अलग जगहों से तीन नाबालिग बच्चे गुम हो गए थे, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया और तलाशी शुरू की गई,
एसडीपो नरेंद्र सोलंकी ने बताया की 6 मई को दलौदा थाने पर 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र के गुम होने की शिकायत उसके पिता ने की थी, किशोर दलौदा कृषि उपज मंडी में गेंहू बेचने आया था, शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, इसके बाद दलौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, पुलिस ने बालक को मंदसौर से तलाश कर परिजनों को सुपुर्द किया,
इसी तरह दिनांक 7 मई को भी नाहरगढ़ थाना क्षेत्र बेटीखेड़ी गांव से 13 साल का नाबालिग बालक आक्या निवासी अपनी बुआ के यंहा गया था, जहां से वो लापता हो गया था, परिजनों ने बालक को तलाश किया नहीं मिलने पर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई,
पुलिस ने करवाई करते हुए बालक को तलाश कर परिजनों से सुपुर्द किया, वहीं 7 मई को दलौदा थाना क्षेत्र के सोनगरी गांव के निकट सवेरा ढाबे के पास एक बालक के होने की सूचना डायल 100 को मिली, स्टाफ ने बालक से बातचीत कर उसका नाम पता पूछा और परिजनों से सम्पर्क किया, इसके बाद बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया,