BIG NEWS : नीमच चला नई पहल की और, अब रक्तदान करना हुआ आसान, एप लॉन्च, घर बैठे मिलेगी सुविधाएं, पढ़े ये खबर

नीमच चला नई पहल की और, अब रक्तदान करना हुआ आसान,

BIG NEWS : नीमच चला नई पहल की और, अब रक्तदान करना हुआ आसान, एप लॉन्च, घर बैठे मिलेगी सुविधाएं, पढ़े ये खबर

नीमच में एक नई पहल के तहत रक्तदान को आसान बनाने के लिए एक ऐप का निर्माण किया गया है। इस ऐप का नाम "रक्त मित्र" है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी रक्तदाता अपनी प्रोफाइल रजिस्टर करके रक्तदान कर सकता है और जिसे रक्त की आवश्यकता है वह इस ऐप के माध्यम से रक्तदाता को खोज सकता है। इस ऐप का निर्माण नीमच स्थिति रिद्धि सिद्धि एडवरटाइजिंग एंड कंसल्टेंसी के माध्यम से हुआ है। इस ऐप का उद्घाटन 26 जनवरी 2024 को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने किया।

इस ऐप की प्रेरणा 13 अगस्त 2023 को नीमच जिला कलेक्टर महोदय दिनेश जैन द्वारा नीमच जिले की 25वी वर्षगाठ पर आयोजित सबसे बड़े रक्तदान शिविर से मिली थी।  इस शिविर में सैकड़ो लोगों ने रक्तदान किया था और नीमच वासियो से 7642 यूनिट रक्तदान किया था जिससे नीमच जिले का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ था।

इस ऐप के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने वाले दीपक कुमार बैरागी ने बताया कि इस ऐप को बनाने का उद्देश्य रक्तदान को आसान बनाना है। इस ऐप के माध्यम से लोग घर बैठे ही रक्तदाता ढूंढ सकते हैं। इससे रक्तदान के लिए लोगों को अस्पतालों या रक्तदान शिविरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। एप को अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अपने रजिस्टर व्हाट्सएप्प नंबर से 92445 35717 नंबर पर अपना नाम लिखकर भेजना होगा जिसके बाद उन्हें मेसेज के माध्यम से एप की लिंक प्राप्त होगी जिसके माध्यम से आप एप डॉउनलोड कर सकते है और उसके बाद अपनी प्रोफाइल को रजिस्टर कर सकते है तथा Add Donner नाम के बटन पर क्लिक कर खुद को एक रक्तदाता के रूप में रजिस्टर कर सकते है।

उन्होंने बताया कि इस ऐप को अभी शुरुआती चरण में ही लॉन्च किया गया है। इस ऐप को और अधिक बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि यह ऐप एक वरदान है। इस ऐप से रक्त की आवश्यकता वाले लोगों को तुरंत रक्त मिल सकेगा। इस ऐप के उद्घाटन के मौके पर नीमच नगर पालिका अध्यक्ष  स्वाति चोपड़ा ने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी पहल है। इस ऐप से रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इस ऐप को हर जिले में लागू किया जाना चाहिए।