BIG NEWS: नीमच नगरीय निकाय चुनाव, वार्ड नं 11 में भाजपा का किला ढहाने निकले दादा, पेश की दमदार उम्मीदवारी, हुजूम के साथ नामांकन किया दाखिल, पढ़े राजू नागदा दास्सा की ये खास खबर
नीमच नगरीय निकाय चुनाव, वार्ड नं 11 में भाजपा का किला ढहाने निकले दादा, पेश की दमदार उम्मीदवारी, हुजूम के साथ नामांकन किया दाखिल, पढ़े राजू नागदा दास्सा की ये खास खबर
नीमच। एक और जहां नीमच नगर पालिका चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषण कर दी। वहीं दूसरी और कई वार्डो में जीताऊ प्रत्याशियों को टिकिट ना मिलने से विरोध के स्वर भी गूंजने लगे। जिसका असर भी अब देखने को मिलने लगा है।
शहर के वार्ड 11 की बात करें तो यहां इस बार अनारक्षित सीट घोषित हुई है। यहां से बीजेपी ने एक बार मिश्रीलाल रियार को अपना प्रत्याशी घोषित किया। जबकि यहां से वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव ने भी अपनी प्रबल दावेदारी पेश की थी। लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकिट नहीं दिया। जिसे लेकर यहां के वार्डवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
शुक्रवार को यहां के वार्डवासियों ने शिक्षित व योग्य प्रत्याशी के रूप में पंकज श्रीवास्तव पर अपना पूरा विश्वास जताते हुए पुष्प माला पहनाकर ढोल के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपना नामांकर दाखिल किया। आपको बता दे कि इस वार्ड से जिस प्रकार पंकज श्रीवास्तव को समर्थन मिल रहा है। उसे लेकर माना जा रहा है कि इस बार यहां से भाजपा का किला ढहने की पूरी संभावना बनी है।
पंकज श्रीवास्तव का अब का सफर-
नगर पालिका के वार्ड 11 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे पंकज श्रीवास्तव पिछले काफी समय से पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े होने के साथ ही हमेशा इस वार्ड की समस्याओं को लेकर मुस्तैद रहे है। वार्ड में मंदिर निर्माण कार्य के साथ ही सामाजिक, धार्मिक गतिविधियों में हमेशा प्रमुखता से अपनी भागीदारी निभाते आये है।
सीआरपीटी चौराहे पर भी लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर भी स्पीड ब्रेकर बनवाने की पहल भी इन्हीं के द्वारा की गई थी। इसके अलावा जिले में मेडिकल कॉलेज को लेकर भी हमेशा आंदोलन के साथ संघर्षशील रहे तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ भी अपनी लेखनी धार को हमेशा जिन्दा रखा।
आप छात्र जीवन की शुरूआत सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी के रूप में हुई। वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का प्राथमिक वर्ग के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े रहे। इसके अलावा भाजपा युवा मोर्चा के भी अध्यक्ष रहे।