BIG REPORT: नीमच में दो राज्यों की टीमों की दस्तक, हवाला और फर्जी ट्रैडिंग सहित कई पहलुओं की जांच !... तस्कर से जुड़ा मामला, या खेल कैश पेमेंट का, अब कॉल डिटेल और लेपटॉप उगल सकते है दफन राज !... पढ़े बड़ा खुलासा

नीमच में दो राज्यों की टीमों की दस्तक, हवाला और फर्जी ट्रैडिंग सहित कई पहलुओं की जांच !... तस्कर से जुड़ा मामला, या खेल कैश पेमेंट का, अब कॉल डिटेल और लेपटॉप उगल सकते है दफन राज !... पढ़े बड़ा खुलासा

BIG REPORT: नीमच में दो राज्यों की टीमों की दस्तक, हवाला और फर्जी ट्रैडिंग सहित कई पहलुओं की जांच !... तस्कर से जुड़ा मामला, या खेल कैश पेमेंट का, अब कॉल डिटेल और लेपटॉप उगल सकते है दफन राज !... पढ़े बड़ा खुलासा

(रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा)

नीमच। शहर में एमपी और राजस्थान की बड़ी एजेंसियों की रेड के बाद काले कारोबार को अंजाम देने वालें लोगों को हड़कंप मच गया है। दो राज्यों की टीमे एक साथ मिलकर शहर में एक के बाद एक जगह पहुंचकर ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को अंजाम दे रही है। अलग-अलग जगहों पर होने वाली इन्हीं कार्यवाहियों को लेकर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है, जो कि काफी चौकाने और हैरान कर देने वाले भी है। 

दरअसल, जो टीमे नीमच शहर में लगातार कार्यवाही कर रही है। वह टीमे गुरूवार की शाम ही नीमच में पहुंच गई थी, और इनमे एमपी के इंदौर, राजस्थान के उदयपुर और जयपुर शहर के अधिकारी शामिल होने बताएं जा रहे है। नीमच में दस्तक देने के बाद टीमों ने पहले बारिकी से जायजा लिया, और फिर शुक्रवार की सुबह का सुरज उगते ही ताबड़तोड़ कार्यवाही का दौर शुरू किया। पहले टीम के कुछ सदस्य जारौली कॉम्पलेक्स में स्थित मेडिकल फार्मा पर पहुंचे, तो कुछ सदस्य इसी फार्मा के संचालक के विकास नगर स्थित मकान पहुंचे। 

सूत्र बताते है कि टीमों का नीमच शहर में आना, फार्मा और मकान में जांच करना, दस्तावेजों को खंगालना, इन सभी के पीछे हवाला के रूपयों को इधर से उधर करने का मामला हो सकता है !... हवाला के रूपयों की जानकारी और टीम के नीमच पहुंचने का कारण बीते दिनों कैश पैमेंट में खरीदी गई एक लक्जरी कार होना बताया जा रहा है !... 

सूत्र बताते है कि हवाला के रूपयों को इधर से उधर करने का काम मोबाइल फोन और लेपटॉप की मदद से किया जाता था ! ऐसे में माना जा सकता है कि सारे राज मोबाइल की कॉल डिटेल और लेपटॉप में ही अब तक दफन है ! बताया जा रहा है कि फर्म का संचालक अगर लघुशंका के लिए भी जाता था, तो लेपटॉप उसके साथ ही होता !... फार्मा संचालक और उसके बेटे द्वारा हवाला का कारोबार करने की बात सामने तो आई है, साथ ही इस खेल में मनासा क्षेत्र के दो लोग, दो जॉकेट वाले और एक फायनेंसर के भी शामिल होने की बात भी सामने आई है। हालांकि नीमच से हवाला का कारोबार होने की महज खबरे सामने आई है, असल में पूरा मामला क्या है, इसका खुलासा तो टीम की जांच होने के बाद ही हो पाएगा।  

सम्भवतः कार्यवाही यह भी- 

वहीं एक जानकारी यह भी सामने आई है कि जलज फर्जी ट्रैडिंग का काम भी करता है, इसी कारण वह पूर्व में भी कई बार चर्चाओं में रहा। ऐसे में मामला फर्जी ट्रैडिंग से भी जुड़ा हो सकता है, और जो टीमें नीमच आई है, संभवतः वह आईटी की भी हो सकती है।    

क्या तस्कर बाबू सिंधी से भी जुड़े तार- 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि जिस जलज अग्रवाल के यहां एजेंसियों ने कार्यवाही की। उसी जलज का एक रिश्तेदार कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के यहां काम करता था। बताया जा रहा है कि वह रिश्तेदार जलज अग्रवाल का चचेरा भाई है, और उसी कारण रूपयों के हवाले का काम जलज को सौंपा गया होगा। हालांकि टीमे लगातार कार्यवाही में लगी लगी है, पुरे मामले का खुलासा जल्द हो सकता है। 

एक लेपटॉप और मोबाइल की कॉल डिटेल में दफन राज- 

सूत्रों का मानना है कि जिस लेपटॉप में हवाला के कारोबार कार लेखा-जोखा है, वहीं लेपटॉप हवाला के पूरे कारोबार का राज खोल सकता है। वहीं एक जानकारी यह भी है कि जिन लोगों के यहां टीमों ने कार्यवाही की है। उनके मोबाइल की कॉल डिटेल आने के बाद शहर रहने वाले कई बड़े लोगों के नाम भी सामने आ सकते है।