BIG NEWS : MP पुलिस आज से सख्त, नहीं लगाया हेलमेट सीटबेल्ट, तो अब खेर नहीं, भारी भरकम जुर्माना होगा भुगतना,पढ़े ये ख़ास खबर

MP पुलिस आज से सख्त, नहीं लगाया हेलमेट सीटबेल्ट, तो अब खेर नहीं,

BIG NEWS : MP पुलिस आज से सख्त, नहीं लगाया हेलमेट सीटबेल्ट, तो अब खेर नहीं, भारी  भरकम जुर्माना होगा भुगतना,पढ़े ये ख़ास खबर

भोपाल।  एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए ट्रैफिक सहित कई नियमों पर ढिलाई दी गई थी। लेकिन अब मतदान खत्म होने के बाद ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है। पीटीआरआई के एडीजी जी जनार्दन ने सभी पुलिस एसपी को और कमिश्नर को निर्देश जारी कर दिए है। ये इंस्ट्रक्शन ट्रैफिक नियमों को फॉलो करवाने के लिए जारी किए गए है , दरअसल, मध्य प्रदेश में बिना हेलमेट पहने टू व्हीलर और बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने वालों पर एक्शन लेने के निर्देश दिए है। ऐसे चालकों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रदेश में विशेष अभियान शुरू किया गया है। जो कि आगामी साल 10 जनवरी 2024 तक चलेगा। 

जी जनार्दन ने निर्देश दिए है कि बगैर हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले साथ ही बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं यदि पीछे बैठने वाले (पिलियन राइडर) ने भी हेलमेट नहीं लगाया है तो उसके खिलाफ भी चालान काटा जाए। इसी तरह कार में बैठे लोगों ने भी यदि सीट बेल्ट नहीं लगा रखा है तो उनपर भी कार्रवाई की जाए। बिना हेलमेट टू व्हीलर और बिना सीट बेल्ट फोर व्हीलर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जाए। जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर उतर कर ऐसे चालकों पर नजर रखे। प्रदेश के सभी जिलों में ये अभियान 10 जनवरी तक चलाया जाए। बता दें ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने वाले विशेष अभियान की शुरूआत 20 नवंबर से शुरू हो चुकी है।

पीटीआरआई के एडीजी के ट्रैफिक नियमों के पालन करवाने के लिए जारी किए लेटर में जबलपुर हाई कोर्ट की तरफ से जारी किए गए सख्त हिदायत का भी जिक्र है। इसके साथ ही यदि कोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई नहीं करने वाले कर्मी पर कंटेम्प्ट प्रोसीडिंग भी की जा सकती  है। बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाकर चलने वालों पर जो भी कार्रवाई की जाएगी उसकी संक्षिप्त डिटेल पीटीआरआई (पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट को भेजी जाएगी।  इसके साथ ही कहा गया है कि जिला पुलिस अपने अपने लेवल पर गवर्नमेंट ऑफिस और स्कूल कॉलेजों में जागरुकता अभियान चलाए। इसके अलावा जितने भी पेट्रोल पंप है उन सभी में फ्लैक्स बैनर लगाए जाए ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करें।