NEWS: मुनिराज श्री पीयूषचंद्र विजय जी महाराज का ग्राम हरवार में मंगल प्रवेश, नाकोड़ा भैरव देव की मूर्ति का किया वितरण, आत्मा की बैटरी चार्ज करने को लेकर कहीं ये बात

 मुनिराज श्री पीयूषचंद्र विजय जी महाराज का ग्राम हरवार में मंगल प्रवेश, नाकोड़ा भैरव देव की मूर्ति का किया वितरण, आत्मा की बैटरी चार्ज करने को लेकर कहीं ये बात

NEWS: मुनिराज श्री पीयूषचंद्र विजय जी महाराज का ग्राम हरवार में मंगल प्रवेश, नाकोड़ा भैरव देव की मूर्ति का किया वितरण, आत्मा की बैटरी चार्ज करने को लेकर कहीं ये बात

जीरन। रविवार 6 मार्च को प्रात: प्रतापगढ़ से विहार करके गांव हरवार में पहुंचे श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक ज्योतिष सम्राट गच्क्छादिपति आचार्य देवेश, श्रीमद् विजय ऋषभ चंद सुरेश्वर जी महाराजा के कार्य दक्ष वरिष्ठ शिष्य रत्न सुविनीत मुनि प्रवर श्री पीयूषविजय जी महाराज, मुनिराज श्री जिनचंद विजय जी महाराज,  मुनिराज श्री जनक चंद्र विजय जी महाराज की जैन श्री संघ हरवार ने भव्य अगवानी की। जहां मुनिराज ने जैन उपाश्रय में उपस्थित जैन अनुयायियों को नाकोड़ा भैरव देव की प्रतिमा वितरण की।

तत्पश्चात अपने प्रवचन में मुनिराज ने कहा जैसा कि अभी जमाना मोबाइल का है, दिन भर में मोबाइल डिस्चार्ज हो जाता है और उसे चार्ज करने के लिए बैटरी की जरूरत होती है। उसी प्रकार हम दिन भर काम करते हैं तो हमारी आत्मा की बैटरी भी डिस्चार्ज हो जाती है और आत्मा को चार्ज करने के लिए मंदिर जाना मंदिर में परमात्मा के दर्शन करने से हमारी आत्मा चार्ज हो जाती हैं।

परमात्मा बहुत ही पावरफुल है, हमारी आत्मा की बैटरी हमेशा चार्ज रहे, इसलिए हमें हमेशा परमात्मा के संपर्क में रहना चाहिए। मुनीराज का आज हरवार से जीरन के लिये विहार हुआ। वहीं सोमवार को सुबह उनका चीताखेड़ा में होगा भव्य मंगल प्रवेश होगा।