NEWS: विकसित भारत संकल्प यात्रा, रतनगढ़ मंडल के रामनगर, भगवानपुरा और दढ़ौली गांव में शिविर संपन्न, विधायक सखलेचा ने दिए ये निर्देश, पढ़े खबर
विकसित भारत संकल्प यात्रा
रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
सुठोली। ग्राम पंचायत सुठोली में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने जनहित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ के उद्देश्य से सभी को संबोधित किया और प्रशासनिक अधिकारियों से योजनाओं का प्रचार प्रसार व पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए जनता की समस्याएं सुनी व तत्काल सुधार के निर्देश दिए। माननीय सखलेचा ने कहां, हमने पुरी विधानसभा को परिवार मानकर विकास करना यही हमारा लक्ष्य है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंभुलाल धाकड़, जिला पंचायत सदस्य मांगीलाल भील, मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, जिला मंत्री सतीश व्यास, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, एसडीएम राजकुमार हलधर, सुरेंद्र खींचा, सरपंच हेमराज भील, दढ़ौली सरपंच प्रवीण नागौरी, सरपंच अर्जुन जाट, सरपंच उगम सिंह राजपुत, भगवानपुरा सरपंच मदनलाल गुर्जर, मंडल उपाध्यक्ष अमरलाल गुर्जर, आईटी सेल नितेश सेन, जनपद पंचायत सदस्य मांगीलाल भील, शक्ति केंद्र संयोजक संजय पाटीदार, पुर्व सरपंच बापूलाल पाटीदार, जगदीश मूंदड़ा, संदीप सोनी, ओम पाटीदार, बंसीलाल बंजारा, बाबू खींची, देवीलाल खींची, ईश्वर पाटीदार, कल्लु गुर्जर, बाबु लाल भडाणा, लालाराम गुर्जर, प्रेमलाल गुर्जर, नटवर बेरागी और अशोक सेन उपस्थित रहें।
इसी क्रम में सुनिल पाटीदार, राजु गुर्जर, कन्हैयालाल गुर्जर, राजू प्रजापति, प्रमोद पाटीदार, अरविन्द पाटीदार, हुकमीचंद, संचालन अध्यापक भरत सेन व सभी प्रशासनिक अधिकारी पी.डब्लू.डी, आंगनवाड़ी सुपर वायजर, आयुष विभाग, लोक स्वास्थ्य कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान, उज्ज्वला योजना, सभी अध्यापक, पंचायत सचिव, सहायक सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, आशा कार्यकर्ता, समस्त ग्राम पंचायत वासी उपस्थित रहें और शिविर का लाभ लिया।