BIG BREAKING: जावद तहसील कार्यालय में पदस्थ प्रभारी लिपिक अमर सिंह राठौर निलंबित, जिला कलेक्टर मंयक अग्रवाल का बड़ा एक्शन, क्या है कारण !... पढ़े इस खबर में
जावद तहसील कार्यालय में पदस्थ प्रभारी लिपिक अमर सिंह राठौर निलंबित, जिला कलेक्टर मंयक अग्रवाल का बड़ा एक्शन, क्या है कारण !... पढ़े इस खबर में

नीमच। जावद तहसील कार्यालय में पदस्थ प्रभारी लिपिक अमर सिंह राठोर को निलंबित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने यह बड़ा एक्शन लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने एक बड़ा एक्शन लिया है। इस दौरान उन्होंने गंभीर आर्थिक अनियमितताएं करने पर तहसील कार्यालय जावद की नजारत शाखा के प्रभारी लिपिक सहायक ग्रोड- 3 अमर सिंह राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। साथ ही जिला कलेक्टर ने तहसीलदार को दोषी कर्मचारी के विरूध्द एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए एसडीएम जावद के नेतृत्व में जांच का गठन किया गया। कलेक्टर ने वित्तीय अनियमितताओं की विस्तृत जांच के लिए एसडीएम जावद श्री राजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच दल गठित जांच दल में वित्त विभाग के तीन अधिकारियों को भी शामिल किया गया है
अब निलंबित नजारत शाखा प्रभारी लिपिक का मुख्ययालय कलेक्टर कार्यालय नीमच रहेगा। उसे निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।