BIG BREAKING: पिकअप में सवारी, और जंगल का सफर, बीच रास्ते में हुआ ये हादसा, 4 लोग घायल, दो की हालत... किसे बचाने में घट गई बड़ी घटना, पढ़े ये खबर

पिकअप में सवारी, और जंगल का सफर, बीच रास्ते में हुआ ये हादसा, 4 लोग घायल, दो की हालत... किसे बचाने में घट गई बड़ी घटना, पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: पिकअप में सवारी, और जंगल का सफर, बीच रास्ते में हुआ ये हादसा, 4 लोग घायल, दो की हालत... किसे बचाने में घट गई बड़ी घटना, पढ़े ये खबर

नीमच। एक पिकअप में सवार लोग जंगल की और जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में पिकअप पलट गई, घटना में कुल 4 लोग घायल हुए है। जिनमे से दो की हालत गंभीर है। हादसे का कारण गाय को बचाना बताया जा रहा है। घटनाक्रम सोमवार देर शाम का सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम कोज्या के समीप का बताया जा रहा है। 

सिंगोली थाने से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप क्रमां- एमपी.44.जीए.1472 में सवार लोग जंगल में कण्डे लेने जा रहे थे। उसी दौरान ग्राम कोज्या के समीप अचानक वाहन के सामने गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में पिकअप असंतुलित होकर पलट गई। घटना के तुरंत बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया, और घायलों को वहीं छोड़ गया। 

घटना की सूचना मिलते ही सिंगोली थाने में पदस्थ एएसआई रघुनाथ सिंह निम्बड़वा, प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल राठौर और आशीष आसेरी मौके पर पहुंचे, और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिंगोली अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा सभी का तत्काल उपचार शुरू किया गया। 

पुलिस ने बताया कि, घटना में भगवान लाल उर्फ विष्णु पिता मोहनलाल धाकड़ (25) निवासी झांतला और भोजराज पिता शंभुलाल भील (30) निवासी ग्राम पाण्डुपूड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नीमच जिला अस्पताल रैफर किया, लेकिन परिजन दोनों ही गंभीर घायलों को कोटा अस्पातल ले गए। वहीं श्याम लाल पिता नंदलाल भील (20) और प्रेमचंद्र पिता नंदलाल भील (18) पाण्डुपूड़ी को मामूली चोट आई। जिनका उपचार सिंगोली अस्पताल में जारी है।