BIG BREAKING: मान गए मंदसौर पुलिस, 10 महीने पहले दो जिलों में लूट, बदमाशों ने इस राज्य को बनाया ठिकाना, फिर खाकी की लगातार दबिश, अब लुटेरे चढ़े हत्थे, मंदसौर के साथ नीमच में हुई चैन स्नैचिंग का भी खुलासा, डेढ़ लाख का सोना बरामद, SP ने किया बड़ा खुलासा, पढ़े ये खबर
मान गए मंदसौर पुलिस, 10 महीने पहले दो जिलों में लूट, बदमाशों ने इस राज्य को बनाया ठिकाना, फिर खाकी की लगातार दबिश, अब लुटेरे चढ़े हत्थे, मंदसौर के साथ नीमच में हुई चैन स्नैचिंग का भी खुलासा, डेढ़ लाख का सोना बरामद, SP ने किया बड़ा खुलासा, पढ़े ये खबर
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को संपत्ति संबंधी अपराधियों के प्रति सख्त एवं कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में मंदसौर पुलिस द्वारा 10 माह पूर्व जनता कॉलोनी में चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार बीती दिनांक- 10 फरवरी 2022 को जनता कॉलोनी क्षेत्र में सड़क पर घूम रही महिला के गले से दो अज्ञात बाइक सवारों ने चैन छीनी और भाग निकले। मंदसौर एसपी द्वारा घटना के उद्भेदन हेतु जिले के समस्त आला अधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए सफल उद्भेदन हेतु निर्देशित करते हुए लगातार मार्गदर्शन दिए जा रहे थे। उक्त घटना के उदभेदन हेतु जिले की कई पुलिस टीमें गठित की गई, जिन्हें अलग-अलग दिशाओं में कार्य करने हेतु लक्ष्य दिए गए थे। पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न दिशा में लगातार परिश्रम कर आरोपियों की पतारसी हेतु विभिन्न दिशाओं में तत्परता से अग्रसर होकर कड़ी मेहनत से कार्य किया।
चूंकि आरोपियों द्वारा मंदसौर में घटना घटीत करने के बाद नीमच की तरफ भागे थे, तथा उसी दिन शाम 5 बजे नीमच में भी ऐसी ही समान घटना कारित की गई थी। जिले की टीम द्वारा मंदसौर एवं नीमच में विभिन्न स्थानों पर आरोपियों की पतारसी हेतु विभिन्न दिशाओं में कार्य किया।
एसपी अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन एवं एएसपी गौतम सोलंकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के दिशा निर्देशन में निरीक्षक जितेंद्र सिसोदिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यकुशलता, व्यावसायिक दक्षता एवं तकनीकी कौशल के आधार पर आरोपियों की पतारसी के सम्बन्ध एक महत्वपूर्ण सुराख प्राप्त हुआ। आरोपियों की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के उपरांत एक विशेष टीम महाराष्ट्र तरफ रवाना की गई। किन्तु आरोपी बहुत चतुर और चालाक होकर सम्पूर्ण भारतवर्ष में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने में शोहरत रखते है, तथा संगठित गिरोह में आश्रय लेते है, जिस कारण आरोपी पुलिस टीम की गिरफ्त में न आ पाया और पुनः फरार होने में सफल रहे।
जितेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम द्वारा पुनः आरोपियों की गिरफ्तारी को लक्ष्य निर्मित कर पुनः कार्य प्रारंभ करते हुए लगातार प्रयास ओर कवायद जारी रखे गए। लगातार प्रयासो ओर अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप पुनः आरोपियों के संबंध में सुराख प्राप्त हुए। वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में नए सिरे से ऊर्जावान तरीके से पुनः एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पतारसी हेतु महाराष्ट्र रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपी की हर गतिविधि पर नजर रखते हुए नजर बनाए रखी। फिर लगातार परिश्रम और अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप लक्ष्य भेदने में सफलता, घटना में शामिल गिरोह का एक सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आने से अर्जित हुई। साथ ही मंदसौर की वारदात में लूटी चेन के साथ-साथ नीमच जिले में भी की गई वारदात में लूटी गई सोने की चेन को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
यह गिरफ्तार, तो यह मश्रुका बरामद-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी सलमान पिता शब्बीर ईरानी (20) निवासी देवझिरी कॉलोनी, ईरानी बस्ती, जिला सेंधवा को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से 54 हजार रूपए की 10 ग्राम की 1 सोने की चैन और 1 लाख 8 हजार रूपए की 20 ग्राम की 1 सोने की चैन बरामद की है।
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी, निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, उनि. भरत चावड़ा, मनोज गर्ग, संजय प्रतापसिंह, सतेन्द्र सिंह, सउनि आशीष शर्मा, प्रआर आशीष बैरागी, मुजफ्फर, रमीज राजा, अर्जुनसिंह, कमल थावलिया, मुनव्वर, आरक्षक मनीष बघेल, हरीश, भानुप्रताप, रतन, म. प्रआर अनिता का सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा।