BIG BREAKING : मदंसौर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी जोरदार टक्कर, नीमच जिले की निवासी महिला की दर्दनाक मौत, 45 मिनट तक नहीं पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मदंसौर में भीषण सड़क हादसा

BIG BREAKING : मदंसौर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी जोरदार टक्कर, नीमच जिले की निवासी महिला की दर्दनाक मौत, 45 मिनट तक नहीं पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मंदसौर। जिले के मेडिकल काॅलेज के सामने अब से कुछ देर पहले एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां बाइक क्रमांक- एमपी.44.एमई.0845 पर सवार महिला-पुरूष को ट्रक क्रमांक- पीबी.11.डीडी.7291 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार महिला ममता सुथार 45 निवासी ग्राम खड़ी, थाना कुकड़ेश्वर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि, बाइक पर सवार महिला-पुरूष दोनों दंपत्ति थे। जिसमे से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं राहगिरों से मिली जानकारी के अनुसार, सुचना देने के बावजूद करीब 45 मिनट तक यहां तो ना पुलिस पहुंची, और ना ही एंबुलेंस।