BIG BREAKING: ऑपरेशन ने बाद बुजुर्गों को छोड़ने निकली एम्बुलेंस, महू-नीमच हाईवे आते ही हुआ हादसा, ट्रॉले से टकराया वाहन, कई लोग घायल, कैसे हुई घटना...! पढ़े ये खबर

ऑपरेशन ने बाद बुजुर्गों को छोड़ने निकली एम्बुलेंस, महू-नीमच हाईवे आते ही हुआ हादसा, ट्रॉले से टकराया वाहन, कई लोग घायल, कैसे हुई घटना...! पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: ऑपरेशन ने बाद बुजुर्गों को छोड़ने निकली एम्बुलेंस, महू-नीमच हाईवे आते ही हुआ हादसा, ट्रॉले से टकराया वाहन, कई लोग घायल, कैसे हुई घटना...! पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मंदसौर। जिले में हुए बड़े घटनाक्रम से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। यहां एक एंबुलेंस और ट्राॅले में जोरदार भिड़ंत हो गई, हादसे में कई लोग घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना गुरूवार सुबह करीब 9 बजे की महू-नीमच हाईवे स्थित गुराडिया फंटे के समीप की बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार एक शिविर के बाद नैत्रालय संस्थान की एक एंबुलेंस मरीजों को छोड़ने अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना हुई, इसी दौरान गुराडिया फंटे के समीप ट्राॅले के चालक के अचानक बै्रक लगाए, जिससे पीछे आ रही एंबुलेंस ट्राॅले में जा घुसी। घटना में एंबुलेंस में सवार 27 वृध्दजनों में से कुल 6 लोगों को चोट आई, वहीं करीब 10 लोगों को मामूली चोट आई। 

घटना की जानकारी मिलते ही पिपलियामंडी टोल की एंबुलेंस और उसमे तैनात पैरामेडिकल स्टाॅफ विशाल गिरिश भाटी, सहायक विनोद कुमार माली और पायलेट नरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल मंदसौर पहुंचाया। जहां सभी का उपचार जारी है। 

यह लोग घायल- 

बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में रामसिंह पिता भंवर सिंह 65 निवासी ग्राम विश्निया, लाल सिंह पिता मांगीलाल 45, कचरू सिंह पिता मोती सिंह 60 निवासी बोरदिया, साबू बाई पति खेमाजी 45, खीमा पिता दुधाजी 48 निवासी ग्राम लोड़ाखेड़ा और संतोष पिता राधेश्यमा 42 निवासी ग्राम विश्निया को चोट आई है।