BIG NEWS: जिले में मौसम का यूटर्न, रातभर मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि, जीरन क्षेत्र में फैसले खराब, किसानों के चेहरे मायूंस, अब शासन से ये बड़ी मांग, पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

जिले में मौसम का यूटर्न, रातभर मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि, जीरन क्षेत्र में फैसले खराब, किसानों के चेहरे मायूंस, अब शासन से ये बड़ी मांग, पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

BIG NEWS: जिले में मौसम का यूटर्न, रातभर मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि, जीरन क्षेत्र में फैसले खराब, किसानों के चेहरे मायूंस, अब शासन से ये बड़ी मांग, पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

जीरन। जिले में बेमोसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। जिले की जीरन तहसील के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इस बेमोसम बारिश के बाद किसानों के चैहरे पर मायूंसी देखने को मिली। मुसलाधार बारिश के बाद जीरन के ग्राम हरवार, फोफलिया और उगरान स्थित खेतों की तस्वीर भी हिन्दी खबरवाला तक पहुंची। साथ ही किसानों ने अपने नुकसान के साथ परेशानी भी बताई। 

बात की जाए ग्राम हरवार, फोफलिया और उगरान की, तो यहां मूसलाधार बारिश के बाद गेहूं और अलसी की फसल क्षेत्र के कई खेतों में क्षतिग्रस्त हो गई, तेज हवाओं के साथ बारिश के कारन फैसले चौपट होती दिखाई दी। देखने में यह भी आया है कि, कहीं-कहीं खेतों में बारिश का पानी तक भर गया है। ऐसे में अब किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें भी देखने को मिल रही है। 

वहीं ग्राम उगरान निवासी किसान अर्जुन धनगर ने बताया कि, गांव के कई किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। जिसके चलते भारी नुकसान हुआ। गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई, ग्राम हरवार निवासी किसान प्रकाश बैरागी और ग्राम उगरान निवासी पंकज कीर सहित क्षेत्र के समस्त किसानों ने शासन से जल्द नुकसानी सर्वे कराकर उचित मुआवजे की मांग की है।