NEWS: रतनगढ़ युवा कांग्रेस व NSUI ने मनाई पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती, स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे, आवश्यक सामग्री की वितरित, मेले में घूम बढ़ाया उत्साह, पढ़े खबर

रतनगढ़ युवा कांग्रेस व NSUI ने मनाई पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती, स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे, आवश्यक सामग्री की वितरित, मेले में घूम बढ़ाया उत्साह, पढ़े खबर

NEWS: रतनगढ़ युवा कांग्रेस व NSUI ने मनाई पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती, स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे, आवश्यक सामग्री की वितरित, मेले में घूम बढ़ाया उत्साह, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर

रतनगढ़। सोमवार दिनाक- 14 नवम्बर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती बाल दिवस के रूप में पूरा देश बच्चों के बीच में जाकर मनाता है। क्योंकि पंडित जवाहरलाल नेहरु को बच्चों से बहुत ही प्यार था। इसी कारण उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में युवा कांग्रेस रतनगढ़ व एनएसयूआई के साथियों सहित सभी कार्यकर्ता शासकीय बालक एवं बालिकाओं के विद्यालय पहुंचे। जहां बच्चों के बीच में सभी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किये। 

जिसके बाद सभी बच्चों को बिस्किट व चॉकलेट वितरित कर बाल दिवस मनाया। विद्यालय  के बच्चों द्वारा आयोजित बाल मेला लगाया गया था। जिसमें सभी युवा कांग्रेस के साथियों ने मेले में घूम कर बच्चों से चीजें खरीदी गई। वह उनका उत्साहवर्धन कर उनके कार्य को साथियों द्वारा सरहाया गया। 

इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि अर्जुन बैरागी, युवा नेता नानालाल चारण, भारत जोड़ो यात्रा के सह संयोजक मुजीब भाई, युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता कमल छपरीबंद, युवा नेता प्रदीप तिवारी, युवा कांग्रेस जिला महासचिव अंकित शर्मा, एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष आयुष सोनी, प्रीतम सोलंकी, गोलू छपरीबंद, शहजाद खान, कौशल छपरीबंद आशिक मंसूरी, रोहित छपरी बंद, आकाश, वसीम मंसूरी, ध्रुव छपरीबंद आदि युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित रहें।