BIG NEWS: कृषि उपज मंडी के नए सचिव उमेश बसेड़िया पहुंचे नीमच, कार्यालय पहुंच पदभार किया ग्रहण, कर्मचारियों ने किया स्वागत, अब यह होगी प्राथमिकताएं, पढ़े ये खबर

कृषि उपज मंडी के नए सचिव उमेश बसेड़िया पहुंचे नीमच

BIG NEWS: कृषि उपज मंडी के नए सचिव उमेश बसेड़िया पहुंचे नीमच, कार्यालय पहुंच पदभार किया ग्रहण, कर्मचारियों ने किया स्वागत, अब यह होगी प्राथमिकताएं, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- महेंद्र अहीर 

नीमच। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी के नये सचिव उमेश बसेड़िया ने कार्यालय पहुंच चार्ज ले लिया है। अब मंडी में मौजूद कई असुविधाओं को एक नई दिशा मिलेगी, और यहां सुविधाएं बेहतर होगी। नवागत सचिव के पदभार ग्रहण करने पर कार्यालय के अन्य स्टॉफ ने पुष्प मालाओं से उनका स्वागत किया। 

गौरतलब है कि, कृषि उपज मंडी के तात्कालीन सचिव सतीश पटेल बीती 31 अगस्त को सेवानिवृत हो गए थे। फिर यहां प्रभारी सचिव ने कार्यभार संभाला। फिर बुधवार को शासन द्वारा जारी में उज्जैन से उमेश बसेड़िया को नीमच स्थानांतरित किया गया। जिसके बाद उन्होंने शनिवार को चार्ज लिया। 

आपकों बता दें कि, नवागत मंडी सचिव उमेश बसेड़िया एक अनुभवी अधिकारी होने के साथ ही अपनी साफ स्वच्छ व सरल छवि के लिए जाने जाते है, नीमच मंडी में उनके आने के बाद नए बदलाव भी यहां देखने को मिल सकते है। उनकी प्राथमिकताएं किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखने के साथ ही चोरी चकारी की रोकथाम ओर नीमच मंडी को ए क्लास की मंडी बनने की दिशा में कर करने की होंगी।