NEWS: जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न, छात्राओं ने बनाये इको फ्रेन्डली गणेश, इस तरह दिया आकार, पढ़े खबर
जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न, छात्राओं ने बनाये इको फ्रेन्डली गणेश, इस तरह दिया आकार, पढ़े खबर
नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इको फ्रेण्डली गणेश बनाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यशाला में नीमच की प्रसिद्ध मूर्ति शिल्पकार एवं महाविद्यालय की पूर्व छात्रा कु. मीनाक्षी यादव द्वारा मिट्टी के गणेश बनाना सिखाया गया।
जिसमें महाविद्यालय की लगभग 100 छात्राओं के साथ-साथ के स्टाफ द्वारा भी मूर्ति बनाना सीखा और गणेश जी के विविध रूपों को बड़े आकर्षक ढंग से मिट्टी पर उकेरने का प्रयास किया। मिट्टी से मूर्ति निर्माण का उद्देश्य पर्यावरणीय संरक्षण का संदेश छात्राओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है। इस हेतु महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन रखा गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के. डबकरा ने छात्राओं को स्वयं के द्वारा निर्मित गणेश को अपने घरों में स्थापित करने एवं उनका विसर्जन गमले में करके उसमें एक पौधा लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. रश्मि हरित, डॉ. प्रतिभा कालानी, डॉ. बीना चौधरी एवं अन्य प्राध्यापक के साथ बड़ी संख्या में छात्राएं भी उपस्थित रही।