BIG NEWS : नाहरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एसयूवी कार से डोडाचूरा की खैप जप्त, पुलिस ने पीछा कर आरोपी को भी पकड़ा, पढ़े खबर

पिपलियामंडी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : नाहरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एसयूवी कार से डोडाचूरा की खैप जप्त, पुलिस ने पीछा कर आरोपी को भी पकड़ा, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। एसयूवी कार में डोडाचूरा तस्करी करते पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर नाहरगढ़ पुलिस ने बेखेड़ा सूरी मार्ग पर पुलिया पर नाकाबंदी कर बिना नम्बर की महिन्द्रा एसयूवी कार को रोकना चाहा तो ड्राइवर ने तेजगति से कार को चलाते हुए सूरी की ओर ले गया, पुलिस ने पीछा किया तो उक्त एसयूीव लोध रोड़ पर पंचर मिली। तलाशी ली तो कार से तीन कट्टों में भरा 45 किलो डोडाचूरा मिला। 

आरोपी की तलाश शुरु की तो आरोपी सोसायटी की दिवार के आड में खड़ा मिला, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान बांसाखेड़ी (अफजलपुर) निवासी लक्ष्मणसिंह (47) पिता भुवानीलाल गुर्जर होना बताई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से अवैध डोडाचूरा परिवहन के संबंध में पूछताछ जारी है।