OMG : सावधान... सोशल मीडिया का सहारा, और किया ये कारनामा, परिवार दौड़कर पहुंचा थाने, फिर मंदसौर पुलिस की मनासा में दस्तक, इस महिला को किया गिरफ्तार, कारण जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश, पढ़े ये खबर
सावधान... सोशल मीडिया का सहारा, और किया ये कारनामा, परिवार दौड़कर पहुंचा थाने, फिर मंदसौर पुलिस की मनासा में दस्तक, इस महिला को किया गिरफ्तार, कारण जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश, पढ़े ये खबर
मंदसौर। बीती दिनांक- 23 अप्रैल को कोतवाली थाने में आवेदक किरण (परिवर्तित नाम) द्वारा स्वयं व उसके परिजनों के नाम से इस्ट्राग्राम व फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर आवेदिका व परिवारजनों के अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लील पोस्ट फोटो वायरल कर लोक लज्जा एवं सामाजिक प्रतिष्ठा धुमिल कर रहा है, रिपोर्ट पर थाने में अपराध क्रमाक 225/2023 धारा- 509, 292 भा.द.वि. व 67 (ए) आईटी एक्ट का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत महिला संबंधी अपराध में तत्काल संज्ञान लेकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु कोतवाली पुलिस तथा सायबर सेल को आदेशित किया। उपरोक्त आदेश के तारतम्य में एएसपी गौतम सौलंकी व सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी व साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा मामले की गंभीरता को समझा।
फिर टीम के माध्यम से सभी पोस्ट के यूआरएल प्राप्त किए और उस आधार पर मोबाइल धारको का पता लगाया गया, जो मनासा के ही रहने वाले ज्ञात हुए, यह जानकारी भी साइबर द्वारा उपलब्ध कराई गई कि, मनासा में फरियादियों की रिश्तेदारी है। उसी के पड़ोस में आरोपित रहते है, और किसी पारिवारिक विवाद के चलते आरोपित ने परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से पहले सभी परिजनों को इस्टाग्राम फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। उनके माध्यम से फरियादिया के परिवार के कई लोगों से उसका जुड़ाव हो गया।
जिसके बाद उसने प्रिया दिया के नाम की आईडी बनाना शुरू कर दी, और उनके माध्यम से अश्लील व अपमानजनक टिप्पणी की जाने लगी। इन्हीं आईडी पर फोटो भी क्रोप करके प्रेषित की गई थी। जिससे फरियादिया मानसिक रूप से काफी परेशान थी। संपूर्ण परिवार भी परेशान था।
बाद में आरोपित की जानकारी एकत्र की गई, और थाने लाकर गहनता से पूछताछ की। साथ ही साइबर सेल के माध्यम से तथ्यों के आधार पर विशिष्ट पूछताछ हुई, जो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बदले की भावना से यह करना बताया। शेष तकनीकी जानकारिया जुटाकर कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपीया को मनासा जिला नीमच से गिरफ्तार किया।
आरोपिया गिरफ्तार, मश्रुका भी जप्त-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने महिला आरोपिया निवासी मनासा को गिरफ्तार किया, साथ ही उसके कब्जे से पुलिस ने एक रियलमी कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल फोन और सिम कार्ड, लावा कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल फोन और सिम कार्ड और जप्त किया।
सराहनीय योगदान-
उक्त कार्यवाही में निरी. अमित सोनी थाना प्रभारी शहर कोतवाली, निरी. जितेन्द्र सिंह सिसोदिया प्रभारी सायबर सेल मंदसौर, उनि. मनोज गर्ग, भारत भाभर, साजीद मंसुरी, का. प्रआर. आशीष वैरागी (सायबर सेल), कमलेश भदौरिया, अरविंद पुरोहित, का. प्रआर अनिता चौधरी, रेहाना, आरक्षक मनीष बघेल (सायबर सेल), नवाज और शानु राठौर का सराहनीय योगदान रहा।